Type Here to Get Search Results !

Daily Quiz Set - 6

यहाँ आपके लिए 20 महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्नोत्तर (MCQ Quiz) तैयार किए गए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं। प्रश्नोत्तर क्विज

1. भारत का संविधान कब लागू हुआ?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 26 नवम्बर 1949
(D) 2 अक्टूबर 1950
उत्तर – (B) 26 जनवरी 1950'
2. हिंद स्वराज' के लेखक कौन हैं?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर – (B) महात्मा गांधी
3. भारत का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल अनुसार) कौन सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर – (C) राजस्थानमानव
4.  शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है?
(A) अग्न्याशय
(B) यकृत
(C) पिट्यूटरी
(D) थायरॉयड
उत्तर – (B) यकृत
5. विश्व का सबसे छोटा देश कौन है?
(A) मोनाको
(B) वेटिकन सिटी
(C) माल्टा
(D) आइसलैंड
उत्तर – (B) वेटिकन सिटी
6. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) वी.वी. गिरी
(D) ज्ञानी जैल सिंह
उत्तर – (B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
7. पानी में घुला कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड क्या कहलाता है?
(A) स्लेक्ड लाइम
(B) लाइम वाटर
(C) सोडा वाटर
(D) क्विक लाइम
उत्तर – (B) लाइम वाटर
8. पंचायती राज व्यवस्था किस देश से प्रेरित है?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) अमेरिका
उत्तर – (B) ब्रिटेन
9. योजना आयोग की स्थापना कब हुई?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1952
उत्तर – (B) 1950
10. UNO का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) जेनेवा
(B) पेरिस
(C) न्यूयॉर्क
(D) लंदन
उत्तर – (C) न्यूयॉर्क
11. असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1922
(D) 1930
उत्तर – (B) 1920
12. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है?
(A) शेर
(B) हाथी
(C) बंगाल टाइगर
(D) मोर
उत्तर – (C) बंगाल टाइगर'
13.गीता रहस्य' के लेखक कौन?
(A) महात्मा गांधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) पंडित नेहरू
(D) दयानंद सरस्वती
उत्तर – (B) बाल गंगाधर तिलक
14. चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु कौन थे?
(A) पाणिनि
(B) चाणक्य
(C) पतंजलि
(D) कालिदास
उत्तर – (B) चाणक्य
15. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) इंदिरा गांधी
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) सुषमा स्वराज
उत्तर – (B) इंदिरा गांधी
16. ग्रीन हाउस प्रभाव की प्रमुख गैस कौन है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
उत्तर – (A) कार्बन डाइऑक्साइड
17. 'भारत रत्न' की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1950
(B) 1952
(C) 1954
(D) 1956
उत्तर – (C) 1954
18. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(A) अमेज़न
(B) नाइल
(C) गंगा
(D) मिसीसिपी
उत्तर – (B) नाइल
19. भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना कब हुई?
(A) 1930
(B) 1935
(C) 1947
(D) 1950
उत्तर – (B) 1935
20. किस परत में जीवन के लिए उपयुक्त गैसें पाई जाती हैं?
(A) क्षोभमंडल
(B) समताप मंडल
(C) आयन मंडल
(D) बाह्य मंडल
उत्तर – (A) क्षोभमंडलक्या

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area