लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 20 के बीच 10 प्रश्नों को हल करे सभी प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए है –
1. स्थैतिक विद्धुत किसे कहते है ?
2. आपेक्षिक पैरावैधुत से आप क्या समझते है ?
3. आवेश का संरक्षण सिद्धांत क्या है ?
4. व्युत्क्रम वर्ग का नियम क्या है ?
5. विद्धुत फ्लक्स का क्या है ? इसका एस आई मात्रक लिखे ।
6. किसी बिन्दु पर विद्धुत क्षेत्र और विद्धुत विभव के संबंध को लिखे ।
7. ओम का नियम क्या है ?
8. प्रतिरोधकता का एस आई मात्रक और विमा लिखे ?
9. चालक और अर्द्धचालक को उदाहरण सहित परिभाषित करे ।
10. क्रांतिक ताप किसे कहते है ?
11. विद्धुत द्विध्रुव आघूर्ण किसे कहते है ? इसका राशि तथा एस आई मात्रक लिखे ।
12. संरक्षित बल किसे कहते है ?
13. विद्धुत विभव का परिभाषा दे ? सदिश राशि है या अदिश राशि है ?
14. किस भौतिक राशि का मात्रक है इस मात्रक को क्या कहा जाता है ?
15. समविभवी ताल किसे कहते है ?
16. विद्धुत शक्ति किसे कहते है ?
17. विद्धुत प्रतिरोध किसे कहते है ? इसके एस आई मात्रक को लिखे ।
18. विभवमापी के उपयोग को लिखे ।
19. किन्ही दो कारकों को बताए जिनसे किन्ही किन्ही चालक प्रवाहित होती है ?
20. नाभकीय बाल किसे कहते है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से सिर्फ तीन प्रश्नों को हल करे । सभी प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए है ।
21. सिद्ध करे की किसी गोलीय चालक धारित त्रिज्या के समानुपाती होता है ?
22. बाण्डीग्राफ जनित्र का रचना करे और उसके कार्य विधि लिखे ।
23. गॉस के नियम को लिखे और प्रमाणित करे आवेशित चालक गोले के बाहर किसी बिन्दु पर वैधुत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात करे ।
24. विद्धुत क्षेत्र के तीव्रता और विभव के बीच E = सत्यापित करे ।
25. एक समान विद्धुत क्षेत्र मे स्वतंत्र रूप से निलंबित विद्धुत द्विध्रुव लगने वाले टार्क व्यंजन प्राप्त करे ।
26. किर्कहॉक के नियम क्या है ? इसके दोनों नियमों को लिखे ।

%20.png)
If you have any doubts, Please let me know.