लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 20 के बीच 10 प्रश्नों को हल करे सभी प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए है –
1. कायिक प्रवर्धन का क्या महत्व है ?
2. खाध शृंखला तथा खाध जाल मे अंतर स्पष्ट करे ।
3. भ्रूणपोष क्या है ? इसके कौन – कौन प्रकार है ?
4. निम्नांकित बीमारियों के रोगजनक का नाम् बताएं ;
A. क्षय रोग B. फाइलेरिया
B. एड्स D. दाद
5. शुक्राणुजनन को संक्षेप मे समझाएं ।
6. आई यू डी गर्भ धरण को कैसे रोकते है ?
7. सहप्रभाविता क्या है ? उदाहरण की सहायता से संक्षिप्त व्याख्या करे ।
8. परिस्थितकी विविधता को परिभाषित करे ।
9. अनिषेक जनन से क्या समझते है ? उदाहरण सहित बताएं ।
10. वंशावली विश्लेषण से क्या समझते है ? यह कैसे उपयोगी है ?
11. जलीय पौधे को उदाहरण सहित परिभाषित करे ।
12. हीमोफीलिया पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखे ।
13. परजीवी जन्तुओं के हानिकारक कुप्रभावो का वर्णन करे ।
14. न्यूक्लियोसोम की संरचना की व्याख्या करे ।
15. भारत के किन्ही चार राष्ट्रीय उधान का नाम् बताएं ।
16. बी – डीएनए तथा जेड – डीएनए मे अंतर स्पष्ट करे ।
17. नर – नसबंदी के बारे मे बताएं ।
18. अपघटन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखे ।
19. पॉलीब्लेन्ड क्या है ? इसे किसने विकसित किया ?
20. प्राथमिक तथा द्वितीयक लासिका अंगों के नाम लिखे ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से सिर्फ तीन प्रश्नों को हल करे । सभी प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए है ।
21. ग्रीनहाउस प्रभाव को परिभाषित करे । ग्रीनहाउस गैसों के नाम् लिखे एवं भूमंडलीय ऊष्मायन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखे ।
22. ऑपरेशन मॉडेल क्या है ? लैक ऑपरेशन का वर्णन करे ।
23. निम्नांकित का वर्णन करे : -
क. पौधे का प्रदूषण नियंत्रण मे महत्व
ख. डेयरी फार्म प्रबंधन
24. जैव पीड़कनाशी से आप क्या समझते है ? बी टी विष पर एक टिप्पणी लिखे ।
25. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दे ;
क. डाउन्स सिंड्रोम तथा क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम मे अंतर स्पष्ट करे ।
ख. युग्मक जनन तथा भ्रूणदभव मे अंतर स्पष्ट करे ।
26. निम्नाकिंत पर टिप्पणी लिखे : -
क. अंडोंत्सर्ग
ख. जलक्रमक

%20.png)
If you have any doubts, Please let me know.