लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 20 तक लघुउत्तरीय है । इनमे से किन्ही 10 प्रश्नों के उत्तर दे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
1. हैलोजन परिवार के कौन – कौन सदस्य है ?
2. झाग प्लावन विधि से किस प्रकार अयस्क को सांद्रित किया जाता है ?
3. किसी ठोस पर गैस के अधिशोषण को प्रभावित करने वाले कारक कौन से है ?
4. मिथेनोइक अम्ल तथा एथेनोइक अम्ल मे अंतर स्पष्ट करे ।
5. संचायक बैटरी से आप क्या समझते है ?
6. निम्नलिखित तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक्स विन्यास लिखे ;
(I) V ( परमाणु संख्या 23 ) (ii) Zn( परमाणु संख्या 30 )
7. स्कंदन किसे कहते है ?
8. शोषण किसे कहते है ? एक उदाहरण दे ।
9. रवादार ठोस क्या है ? उदाहरण दे ।
10. किसी गैस के ठोस मे विलयन का एक उदाहरण दे ?
11. साबुन क्या है ? कपड़ा साफ करने मे यह किस प्रकार कार्य करता है ।
12. लैंथेनाइड तत्वों की प्रमुझ ऑक्सीकरण अवस्था क्या है ?
13. टिंडल प्रभाव क्या है ? व्याख्या करे ।
14. सेल स्थिरांक को परिभाषित करे ।
15. मोललता और मोलरता को परिभाषित करे ?
16. बिन्दु दोष से आप क्या समझते है ?
17. रॉलटस लॉ की व्याख्या करे ।
18. समांगी एवं विषमांगी उत्प्रेरण से क्या समझते है ?
19. फेरिचुम्बकत्व और प्रतिचुंबकत्व को परिभाषित करे ।
20. आदर्श विलयन से आप क्या समझते है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से सिर्फ 3 प्रश्न को हल करे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए है ।
21. a ) परासरण और विसरण मे अंतर स्पष्ट करे ?
b ) निम्नलिखित का IUPAC नाम वाले यौगिक की संरचना लिखिए
I. 2 – ब्यूटेनॉल
II. N, N – डाईमेथिल मिथेमाइन
III. 2 – एमीनोटॉलूइन
22. विद्धुत रासायनिक सेल क्या है ? एक विद्धुत रासायनिक सेल की बनावट का वर्णन करे ।
23. कार्बोहाइट्रेट क्या है ? इसका वर्गीकरण कैसे किया जाता है ?
24. आयोडिन का मुख्य स्रोत काय है ? इसे समुंदरी घास से कैसे निकाला जाता है ?
25. क्या होता है जब ?
A. कैल्सियम एसीटेट को गरम करते है ।
B. एथिल एमीन , से प्रतिक्रिया करता है
C. बेन्जीन को सांद्र एवं के मिश्रण के साथ गरम किया जाता है ।
D. एसीटिलीन को लाल तप्त कॉपर नली से प्रवाहित करते है ।
E. इथाइल अल्कोहल का ऑक्सीकरण होता है ।
26. व्याख्या करे –
I. ब्राउनी विधि
II. अवक्षेपण विधि

%20.png)
If you have any doubts, Please let me know.