गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 20 तक सभी प्रश्न लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे सिर्फ 10 प्रश्नों का उत्तर दे । सभी प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किया गया है ।
1. मोल प्रभाज क्या है ?
2. वाष्प दाब के आपेक्षिक अवनमन के संबंध मे राउल्ट का नियम लिखे ।
3. सॉट्की दोष किसे कहते है ? उदाहरण के साथ व्याख्या करे ।
4. भौतिक अधिशोषण और रासायनिक अधिशोषण मे मुख्य अंतर क्या है ?
5. ब्राउनी गति क्या है ?
6. समूह 18 के सभी तत्व के नाम् लिखे ?
7. लोहे मे जंग लगने के संबंध मे विद्धुत – रासायनिक सिद्धांत उल्लेख करे ।
8. मोलर चालकत्व पर तनुता का क्या प्रभाव पड़ता है ?
9. हैलोजन तत्व प्रबल ऑक्सीकारक होते है । क्यों ?
10. खनिज और एवं अयस्क मे अंतर स्पष्ट करे ।
11. DNA फिंगरप्रिंटिंग की उपयोगिता का वर्णन करे ।
12. संक्रमण तत्व जटिल यौगिक का निर्माण क्यों करते है ?
13. प्रभावी परमाणु संख्या की व्याख्या करे ।
14. को इलेक्ट्रॉन बंधुता के बढ़ते क्रम मे सजायें ।
15. r (Z = 36 ) एवं Xe ( Z = 54 ) का इलेक्ट्रॉनिक्स विन्यास लिखे ।
16. लोहे के दो अयस्क के नाम् और सूत्र लिखे ।
17. एलुमिनियम धातु के निष्कर्षण मे कार्योंलाइट अयस्क का उपयोग क्यों किया जाता है ?
18. निम्नलिखित यौगिक के IUPAC के नाम् लिखे ;
19. तांबा के दो अयस्क के नाम् लिखे ।
20. एंजाइम उत्प्रेरक क्या है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से सिर्फ चार प्रश्न को हल करे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किया गया है ।
21. अभिक्रिया के वेग से आप क्या समझते है ? अभिक्रिया वेग किन – किन बातों पर निर्भर करता है ?
22. साबुन क्या है ? कपड़ा साफ करने मे यह किस प्रकार कार्य करता है ?
23. हेबर विधि से अमोनिया निर्माण का सिद्धांत लिखे । यह कॉपर सल्फेट घोल से किस प्रकार अभिक्रिया करता है ?
24. एकल इलेक्ट्रोड विभव क्या है ? एकल इलेक्ट्रोड विभव की गणना किस प्रकार की जाती है ?
25. फैराडे के विद्धुत अपघटन के नियमों को लिखे और उनकी व्याख्या करे ?
26. निम्नलिखित की संरचनाएं लिखे –
i.
ii.
iii.
iv.
v.

%20.png)
If you have any doubts, Please let me know.