वैकल्पिक प्रश्न
1. डीएनए की दक्षता बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किस द्विसंयोजक धनायन का उपयोग किया जाता है ताकि यह इसकी दीवारों में मौजूद छिद्रों के माध्यम से बैक्टीरिया में आसानी से प्रवेश कर सके?
2. स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र में निम्नलिखित में से कौन प्रमुख उत्पादक हैं?
3. मनुष्य में निषेचन मादा प्रजनन तंत्र के निम्नलिखित में से किस भाग में होता है ?
4. कशेरुक हृदय और मस्तिष्क इसके उदाहरण हैं।
5. मौखिक गोलियों की क्रिया का तरीका क्या है ?
6. जब एक फूल को केंद्र से गुजरने वाले किसी रेडियल तल में दो बराबर रेडियल हिस्सों में विभाजित किया जा सकता है तो इसे कहा जाता है।
7. जैविक किसानों द्वारा फसल क्षेत्र में एफिड्स को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
8. निम्नलिखित में से किसने आणविक जीव विज्ञान में केंद्रीय हठधर्मिता का प्रस्ताव रखा ?
9. निम्नलिखित में से कौन दाद है/हैं?
10. सभी कोडिंग और गैर-कोडिंग अनुक्रम वाले जीनोम के पूरे सेट को सरल रूप से अनुक्रमित करने का एक अंधा दृष्टिकोण कहा जाता है।
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 20 के बीच 10 प्रश्नों को हल करे सभी प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए है –
1. जनन की अच्छी विधि कौन – सी है और क्यों ?
2. बाह्य निषेचन की व्याख्या कीजिए । इसके नुकसान बताइए ।
3. जीन की परिभाषा दीजिए । ये कहाँ पाए जाते है ?
4. सर्वग्राही तथा सर्वदायी रक्त समूह कौन है ? इनके नाम् लिखिए ।
5. एक आवृतबीजी पुष्प के उन अंगों के नाम् बताइए, जहां नर एवं मादा युग्मकोभिद का विकास होता है ?
6. डॉक्सीराइबोज शर्करा क्या है ?
7. एक संकर क्रॉस का प्रयोग करते हुए, प्रभावित नियम की व्याख्या कीजिए ।
8. वृषण तथा अंडाशय के बारे मे प्रत्येक के दो – दो प्रमुख कार्यों का वर्णन कीजिए ।
9. पेचिश रोग का रोकथाम कैसे करेंगे ।
10. मनुष्य मे विषाणु जनित कुछ प्रमुख रोगों के नाम् लिखिए ।
11. शुक्राणु का एक नामांकित आरेख बनाइए ।
12. डीएनए और आरएनए मे अंतर स्पष्ट करे ?
13. मलेरिया रोग के जनक और उपचार को लिखे ।
14. समयुग्मजी और विषमयुग्मजी मे अंतर स्पष्ट करे ।
15. जीन प्रारूप एवं लक्षण प्रारूप मे अंतर स्पष्ट करे ।
16. एंजाइम पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
17. वंशागति या आनुवंशिकता तथा आनुवंशिकी मे अंतर स्पष्ट कीजिए ।
18. अपरा द्वारा स्रावित हॉर्मोन्स पर टिप्पणी कीजिए ।
19. विदलन और समसूत्री विभाजन मे अंतर स्पष्ट करे ।
20. जनसंख्या वृद्धि पर कैसे नियंत्रण किया जा सकता है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से सिर्फ तीन प्रश्नों को हल करे । सभी प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए है ।
21. पौधे मे कायिक जनन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
22. मानव मे लिंग निर्धारण कैसे होता है ?
23. संक्रामक तथा असंक्रामक रोग से आप क्या समझते है ? प्रत्येक के दो – दो उदाहरण देकर इनके लक्षण, कारक एवं रोकथाम के उपाय लिखिए ।
24. परागण किसे कहते है ? सैल्वीया मे होने वाले परागण की क्रिया का वर्णन कीजिए ।
25. स्त्री जनन तंत्र का एक नामांकित चित्र बनाए ।
26. मनुष्य मे यौन संबंधी उत्पन्न रोगों के लक्षण बताइए ।


If you have any doubts, Please let me know.