भौतिकी शास्त्र
प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघुउत्तरीय है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों के उत्तर दे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
1. आवेश कितने प्रकार के होते है? उदाहरण सहित परिभाषित करे ।
2. क्वान्टमीटर किसे कहते है ?
3. आवेश का संरक्षण सिद्धांत किसे कहते है ? इसके मूलगुण को लिखे ।
4. कूलॉम के नियम को लिखे ।
5. अध्यारोपण के सिद्धांत का संक्षिप्त वर्णन करे ।
6. गॉस के प्रमेय से आप क्या समझते है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 7 से 8 तक सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से सिर्फ एक प्रश्न को हल करे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित किए गए है ।
7. विद्धुत क्षेत्र रेखाएं क्या है ? इसके गुणों का उल्लेख करे ?
8. स्थिर विद्धुत मे गॉस प्रमेय क्या है ? किसी आवेशित बेलनाकार के अक्षके लम्बवत दिशा मे स्थित बिन्दु पर विशूट तीव्रता ज्ञात करे ?
रसायन शास्त्र
लघुउत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 14 तक लघुउत्तरीय है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
9. P – टाइप अर्द्धचालक किसे कहते है ?
10. विलयन की शर्ते क्या है ?
11. इकाई सेल क्या है ?
12. मिलर निर्देशांक किसे कहते है?
13. फ्रेंकल दोष से आप क्या समझते है ?
14. सांद्रण किसे कहते है ?
दीर्घउत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 15 से 16 तक सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से सिर्फ एक प्रश्न को हल करे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित किए गए है ।
15. इकाई सेल मे परमाणु संख्या का गणना किस प्रकार से करेंगे ?
16. विलयन को किसे कहते है ? यह कितने प्रकार के होते है ? उदाहरण सहित लिखे ।
जीव विज्ञान
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 28 तक लघु उत्तरीय है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
17. मोनोकॉपिक पौधा किसे कहते है ? उदाहरण दे ।
18. फूल का मुख्य कार्य क्या है ?
19. क्लोन किसे कहते है ?
20. जीवन अवधि क्या है ?
21. उभयलिंगी प्राणी किसे कहते है ? उदाहरण दे ।
22. पौधे मे कायिक प्रवर्धन किस प्रकार होता है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 23 से 24 तक सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से सिर्फ एक प्रश्न को हल करे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए है ।
23. बाह्य निषेचन और आंतरिक निषेचन मे अंतर स्पष्ट करे ?
24. भ्रूणोउद्भव किसे कहते है ? जंतुओं मे भ्रूणोउद्भव को कितने भागों मे बांटा गया है । उदाहरण देकर समझावे ।
If you have any doubts, Please let me know.