वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 80 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है । इनमे से किन्ही 40 प्रश्नों का उत्तर देना है । प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए है , जिनमे से एक सही है । अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR सहित पर चिन्हित करे ।
1. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई ?
2. भारत मे कौन शासन प्रणाली है ?
3. लोकतंत्र की सफलता की चुनौती है –
4. उत्तरी एवं दक्षिणी वियतनाम का एकीकरण कब हुआ था ?
5. बिहार बंगाल से कब अलग हुआ था ?
6. अमृतबाजर पत्रिका के संपादक कौन थे ?
7. मंदार पहाड़ी किस जिले मे स्थित है ?
8. दिसंबर , 1929 मे किस नदी के त्यात पर नेहरू जी द्वारा तिरंगा फहराया गया ?
9. भारतीय राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब हुई थी ?
10. इटली एकीकरण मे निम्न मे किसने योगदान किया था ?
11. प्राथमिक क्षेत्र मे कौन सि आर्थिक क्रिया शामिल है ?
12. विश्व व्यपार संगठन की स्थापना कब हुई ?
13. केन्द्रीय संख्यांकि संगठन की स्थापना कब हुई थी ?
14. एशिया का सबसे पुराना रेलवे वर्कशॉप कौन है ?
15. ‘ मराठा ‘ समाचार – पत्र किस भाषा से संबंधित था ?
16. कृषि उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का मान्यता प्राप्त चिन्ह है –
17. मणिकरण भूतापीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य मे है ?
18. रॉबर्ट ओवन कहाँ का निवासी था ?
19. बोलेशविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
20. किस कानून के विरोध मे जलियावाला बाग मे सभा का आयोजन हुआ था ?
21. फ्लाइंग शटल का आविष्कार किसने किया था ?
22. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है –
23. भारत मे पहली जुट मिल कहाँ स्थापित की गई थी ?
24. भूकंप संभावित क्षेत्रों मे हवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए ?
25. समाजवादी अर्थव्यवस्था का गुण है –
26. हीराकुंड परियोजना किस नदी पर है –
27. बल्लभ भाई पटेल को ‘ सरदार ‘ की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान डी गई थी ?
28. छिपी बेरोजगारी पाई जाती है –
29. निम्न मे से कौन प्लास्टिक मुद्रा है ?
30. निम्न मे से कौन खरीफ फसल है ?
31. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?
32. राष्ट्रीय जलमार्ग – 1 है –
33. स्थानीय स्वशासन राज्य के नीति – निर्देशक सिद्धांतों के किस अनुच्छेद है ?
34. श्रीलंका कब आजाद हुआ ?
35. वियना सम्मेलन हुआ था ?
36. कहलगाँव तापीय विद्धुत परियोजना कहाँ है ?
37. जल्वेरिन संबंधित था –
38. वायु परिवहन का राष्ट्रीकरण कब किया गया ?
39. निम्न मे से कौन पंचायत की व्यवस्थापिका सभा है ?
40. बांध को आधुनिक भारत का मंदिर किसने कहा था ?
41. बिहार मे सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना कहाँ की गई थी ?
42. विश्व का पहला समाजवादी देश था-
43. वियतनाम का एकीकरण हुआ –
44. बिहार मे अति जल दोहन से किस तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है ?
45. चिपको आंदोलन के परवर्तक कौन है ?
46. भारत मे प्रथम जल विद्धुत संयंत्र की स्थापना कहाँ हुई थी ?
47. भारत मे सर्वाधिक वर्षा किस स्थान पर होती है ?
48. बिहार की प्राचीनत्तम नदी घाटी परियोजना है –
49. निम्न मे से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है ?
50. बोलविया किस देश का हिस्सा है ?
51. स्वीडन की मुद्रा क्या है ?
52. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी ?
53. सूचना का अधिकार कानून कब लागू हुआ ?
54. भारतीय जनता पार्टी की प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
55. पंचायतों मे महिलाओं के लिए कितना प्रतिशत स्थान आरक्षित है ?
56. चौरी – चौरा कांड हुआ था –
57. जेनेवा संधि कब हुई ?
58. सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय भारत के वायसराय कौन थे ?
59. सिंगापूर कब आजाद हुआ ?
60. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
61. भारत मे पहली जुट मिल कहाँ स्थापित की गई ?
62. भारत की प्राचीनत्तम कोयले की खान कौन है ?
63. मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था ?
64. बोनस भुगतान अधिनियम किस पंचवर्षीय योजना के दौरान बना ?
65. पावरलूम का आविष्कार किसने किया ?
66. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?
67. भारत के सकल घरेलू उत्पाद मे किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है ?
68. सहकारिता साख समिति कानून कब पारित हुआ ?
69. भारत की वित्तीय राजधानी किस नगर को कहा जाता है ?
70. ‘ 95 थीसिस ‘ किसने लिखी ?
71. मुद्रण कला का आविष्कार कहाँ हुआ था ?
72. नीति आईग का गठन हुआ था –
73. अंकोरवाट मंदिर कहाँ है ?
74. मनरेगा शुरू हुई थी –
75. ब्रेटलैंड आयोग संबंधित है –
76. पंजाब मे भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है ?
77. भारत का संवैधानिक अध्यक्ष कौन है ?
78. बिहार का कितना क्षेत्र वनों से आच्छादित है ?
79. भारत का प्रथम निर्यात संवर्धन क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया ?
80. मानचित्र मे नीले रंग द्वारा किस भाग दिखाया जाता है ?
खंड ब ; गैर – वस्तुनिष्ठ प्रश्न
इतिहास
प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
1. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
2. विऔधोगीकरण से आप क्या समझते है ?
3. श्रमिक वर्ग किं परीस्थितियों मे नगरों मे आए ?
4. जर्मनी के एकीकरण की बाधाएं क्या थी ?
5. दांडी यात्री का उद्देश्य क्या था ?
6. 1848 के फ्रांसीसी क्रांति के करण क्या थे ?
प्रश्न – संख्या 7 और 8 दीर्घ उतरीय प्रश्न है । इनमे से किसी एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
7. हिन्द – चीन मे राष्ट्रवाद के विकास का वर्णन करे ।
8. मुद्रण क्रांति ने आधुनिक विश्व को कैसे प्रभावित किया ?
राजनीति विज्ञान
प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 2 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
9. धर्म – निरपेक्षता से आप क्या समझते है ?
10. नगर – निगम के किन्ही दो कार्यों को परिभाषित करे ।
11. बिहार मे 1974 मे हुए छात्र आंदोलन के प्रमुख कारण क्या थे ?
12. केंद्र शासित राज्य क्या है ?
प्रश्न – संख्या 13 और 14 दीर्घ उतरीय प्रश्न है । इनमे से किसी एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
13. शिक्षा का अभाव लोकतंत्र के लिए चुनौती क्यों है ?
14. लोकतंत्र किस प्रकार आर्थिक संवृद्धि एवं विकास मे सहायक है ?
अर्थशास्त्र
प्रश्न संख्या 15 से 18 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 2 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है।
15. उदारीकरण से क्या समझते है ?
16. आर्थिक नियोजन को परिभाषित करे ।
17. सूक्ष्म वित्त योजना को परिभाषित करे ।
18. बहुराष्ट्रीय कंपनी क्या है ?
प्रश्न – संख्या 19 और 20 दीर्घ उतरीय प्रश्न है । इनमे से किसी एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है
19. उपभोक्ता संरक्षण हेतु सरकार द्वारा गठित त्रिस्तरीय न्यायिक प्रणाली की व्याख्या करे ।
20. 1991 के आर्थिक सुधारों का वर्णन करे ।
भूगोल
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है।
21. बिहार मे कृषि की निम्न उत्पादकता के दो करण बताइए ।
22. मृदा संरक्षण मे फसल चक्रण किस प्रकार सहायक है ?
23. संसाधन संरक्षण का क्या महत्व है ?
24. फसल चक्रण मृदा संरक्षण मे किस प्रकार सहायक है ?
25. व्यापारिक कृषि और निर्वाहक कृषि मे क्या अंतर है ?
26. नवीकरणीय ऊर्जा के चार उदाहरण दीजिए ।
प्रश्न – संख्या 27 और 28 दीर्घ उतरीय प्रश्न है । इनमे से किसी एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
27. भुखमरी की समस्या के निवारण के लिए सरकार द्वारा अपनाई गई खाध सुरक्षा की विवेचना कीजिए ।
28. भारतीय अर्थव्यवस्था पर वैश्वीकरण के प्रभाव का विवरण दीजिए ।
आपदा प्रबंधन
प्रश्न संख्या 29 से 32 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 2 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है।
29. वर्ष प्रबंधन की आवश्यकता क्यों है ?
30. सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने के प्रमुख कारणों को लिखिए।
31. सुखाड़ से आप क्या समझते है ?
32. सुखाड़ मे मिट्टी की नमी को बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए ?


If you have any doubts, Please let me know.