रसायनशास्त्र
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 20 तक लघु उत्तरीय है । किन्ही 10 प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 2 अंक दिए गए है ।
1. एल्यूमिनीयम और लोहा के दो अयस्क के नाम् लिखे ।
2. धातुई ठोस क्या है? उसके उदाहरण दे ।
3. ब्राउनी गति क्या है ?
4. चालकत्व और मोलर चालकत्व की परिभाषा दे ।
5. फैराडे के विद्धुत – विच्छेदन संबंधी प्रथम नियम को लिखे ?
6. उत्प्रेरक क्या है ?
7. खनिज एवं अयस्क मे अंतर स्पष्ट करे ?
8. तुल्यांकि चालकता किसे कहते है ?
9. फिनॉल और टॉलूइन की संरचना सूत्र लिखे ?
10. क्रिस्टलीय ठोस क्या है ? उदाहरण दे ।
11. लौहचुम्बकत्व और अनुचुम्बकत्व की परिभाषा लिखे ?
12. मोलरता और मोललता का परिभाषा दे ।
13. विद्धुतरोधी और अर्द्ध चालक को परिभाषित करे ।
14. हेनरी के नियम को परिभाषित करे ।
15. विलेय और विलायक को परिभाषीत करे ।
16. बेन्जीन की संरचना सूत्र लिखे । सिग्मा और पाई बॉन्ड कितने है ।
17. निलंबन को परिभाषित करे ।
18. विलयन को परिभाषित करे । कितने प्रकार के होते है ?
19. एनोड और कैथोड को अंतर विभेद करे ।
20. द्वितीयक सेल से आप क्या समझते है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 दीर्घ उत्तरीय है। किन्ही 3 प्रश्नों के उत्तर दे। प्रत्येक के लिए 5 अंक दिए गए है।
21. हेनरी का नियम तथा इसके कुछ महत्वपूर्ण अनुप्रयोग को लिखे ।
22. विद्धुत अपघटन की क्रियाविधि लिखे ?
23. अधिशोषण और अवशोषण मे अंतर स्पष्ट करे ।
24. वास्तविक विलयन और कोलॉयडी विलयन मे अंतर स्पष्ट करे ।
25. पायसी क्या है ? उसके गुण और उपयोग को लिखे ।
26. संरचना का सूत्र और IUPAC नाम लिखे –
If you have any doubts, Please let me know.