वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 80 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है । इनमे से किन्ही 40 प्रश्नों का उत्तर देना है । प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए है , जिनमे से एक सही है । अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR सहित पर चिन्हित करे ।
1. नेत्र द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बंता है ?
2. निम्न मे कौन विधुत शक्ति को निरूपित नहीं करता है ?
3. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –
4. वोल्ट बराबर होता है –
5. विधुत आवेश के प्रवाह दर को कहते है –
6. निम्न मे कौन सा कथन सत्य है ?
7. जिंक ब्लेड निम्न मे किस धातु का अयस्क है ?
8. आवर्त सारणी के किसी आवर्त के तत्वों मे कौन सा गुण समान होता है ?
9. निम्नांकित मे कौन विजातीय यौगिक है ?
10. जल मे घुलनशील भस्म कहलाता है ?
11. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का p H मान होता है-
12. सल्फर के संयोजी शेल मे इलेक्ट्रॉन की संख्या है –
13. विधुत हीटर के तार की कुंडली बनी होती है –
14. अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है –
15. 12 V विभवांतर के दो बिंदुओं के बीच 2 कूलॉम आवेश को ले जाने मे कितना कार्य किया जाता है ?
16. जीवन की एक महत्वपूर्ण विशेषता है –
17. तांत्रिक तंत्र की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई को कहते है
18. जल के एक अणु मे हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के परमाणुओ की संख्या का अनुपात क्या है ?
19. p H का कौन सा मान क्षारक विलयन को निरूपित करता है ?
20. ग्लाइकोलाइसिस होता है –
21. किसी बिन्दु वस्तु से निकलकर किरने किसी लेंस से अपवर्तित होकर जिस बिन्दु पर मिलती है , उसे कहते है –
22. सिल्वर आयोडाइड का रंग कैसा होता है ?
23. पौधों मे जनन – अंग कहाँ पाए जाते है ?
24. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
25. BS – IV का संबंध है –
26. बीज विकसित होता है –
27. ग्रहणी भाग है =
28. भारत मे उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत धार की आवृति है –
29. नरौरा नाभकीय विधुत संयंत्र किस राज्य मे स्थित है ?
30. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है ?
31. आवर्त सारणी के प्रथम आवर्त मे तत्वों की संख्या है –
32. संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रेणी के सदस्यों को कहा जाता है –
33. ओज़ोन परत का हास की अवधि को कहते है –
34. यौन परिपक्वता की अवधि को कहते है –
35. पारिस्थितिक तंत्र मे ऊर्जा का स्रोत है –
36. आवर्त सारणी के प्रत्येक आवर्त का अंतिम सदस्य होता है –
37. किसी तत्व मे दो शेल है और दोनों ही इलेक्ट्रॉन से पूर्णतः भरे हुए है । वह तत्व है –
38. कॉपर्स ल्यूटीयम से स्रवित हॉर्मोन्स है –
39. निम्नलिखित मे कौन सबसे अधिक क्रियाशील हैलोजन है ?
40. मानव जनन ग्रन्थि कहलाता है –
41. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण है –
42. तारों का टिमटिमाना प्रकाश की किस घटना को दर्शाती है ?
43. किण्वन क्रिया पायी जाती है ?
44. निम्नलिखित मे कौन पुरुष हॉर्मोस है ?
45. पौधों मे गैसों का आदान प्रदान होता है ?
46. निम्न मे से कौन से समूहों मे केवल जैव निम्नीकरण पदार्थ है ?
47. इथिलीन है –
48. निम्नलिखित मे कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?
49. टिहरी बांध निर्माण का उद्देश्य क्या था ?
50. निम्नलिखित मे कौन स तत्व आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग नहीं कर सकता है ?
51. अनवीकरणीय ऊर्जा है –
52. निम्न मे से कौन हेटरोंक्राइन ग्रन्थि है ?
53. लेंस की आवर्धन का एस आई मात्रक है –
54. गोलीय दर्पण के प्रवर्तक पृष्ठ की वृताकार सीमा – रेखा का व्यास कहलाता है –
55. पौधे मे प्रकाश संश्लेषण का स्थान है –
56. “ The Origin of Species “ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
57. वायुमंडल मे नाइट्रोजन की मात्र है –
58. क्यूप्राइट निम्नांकित मे से किस धातु का अयस्क है ?
59. ईंधन है –
60. वह धातु जो सिर्फ अम्लराज मे घुलता है –
61. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है –
62. पेंटेन मे कितने संरचना समावयवी संभव है ?
63. निम्न मे किस लेंस की फोकस – दूरी धनात्मक होती है ?
64. प्रकाश का चाल न्यूनतम होता है –
65. शल्य चिकित्सा मे टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त होनेवाला रासायनिक पदार्थ है –
66. एथाइन मे कार्बन – कार्बन परमाणुओ के बीच कितने सहसंयोजक बंधन होते है ?
67. एथेन मे सहसंयोजक बंधनों की संख्या होती है –
68. आवर्त सारणी मे आवर्तों की संख्या होती है ?
69. प्रतिरोधकता का एस आई मात्रक है –
70. किसी विधुत बल्ब का अनुमतांक 220V तथा 100 W है । जब इसे 110 V पर प्रचलित करते है तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति होगी ।
71. भ्रूण का विकास होता है –
72. मानव मूत्र मे यूरिया की प्रतिशत मात्र होती है ?
73. घरेलू गैस का प्रमुख अवयव है –
74. शरीर मे भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
75. एक स्त्री मे कौन से लिंग गुणसूत्र मिलते है ?
76. मस्तिष्क उतरदायी है –
77. मृतोंपजीवी का उदाहरण है –
78. बैट्री का अम्ल है –
79. दही मे कौन सा अम्ल है ?
80. प्रकृति मे पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है ?
खंड ब ; गैर – वस्तुनिष्ठ प्रश्न
भौतिकशास्त्र
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
1. प्रतिरोध क्या है ? इसका सूत्र एवं मात्रक लिखे ।
2. नाभकीय विखंडन क्या है ?
3. दृष्टि निर्बंध क्या है ?
4. प्रत्यावर्ती धारा एवं दिष्ट धारा मे अंतर बताएं ।
5. विधुत बल्ब मे निष्क्रिय गैस क्यों भारी जाती है ?
6. सूर्योदय के समय सूर्य लाल क्यों प्रतीत होता है ?
7. तारे और ग्रहों मे अंतर स्पष्ट करे ।
8. दृष्टि दोष क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है ?
प्रश्न – संख्या 9 और 10 दीर्घ उतरीय प्रश्न है । इनमे से किसी एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है ।
9. उत्तल लेंस की फोकस दूरी निकालने की एक विधि का वर्णन करे
10. विधुत मोटर का नामांकित आरेख खींचे । इसका सिद्धांत तथा कार्यविधि स्पष्ट करे । विधुत मोटर विभक्त वली का क्या महत्व है ?
रसायनशास्त्र
प्रश्न संख्या 11 से 18 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
11. ब्लिचिंग पाउडर से क्लोरीन विस्थापित करने वाली दो अभिक्रियों का समीकरण देते हुए उल्लेख करे ।
12. प्लास्टर ऑफ पेरिस का आणविक सूत्र लिखे । इसके उपयोग क्या है ?
13. पीतल एवं तांबे के बर्तनों मे दही खट्टे पदार्थ क्यों नहीं रखने चाहिए ।
14. सहसंयोजक बंधन क्या है ? इसके दो उदाहरण दे ।
15. अयस्क क्या है ?
16. उभयधर्मी आक्साइड के कोई दो उदाहरण दे। इनकी अम्ल एवं क्षारक से अभिक्रिया के रासायनिक समीकरण लिखे ।
17. रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ।
18. आधुनिक आवर्त सारणी मे तत्वों को किस आधार पर सजाया गया है ? आवर्त सारणी के किसी आवर्त मे बाएं से दायें जाने पर तत्वों के धात्विक गुण किस प्रकार परिवर्तित होते है ?
प्रश्न – संख्या 19 और 20 दीर्घ उतरीय प्रश्न है । इनमे से किसी एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है ।
19. धातुओं के भौतिक एवं रासायनिक गुणों का उल्लेख करे।
20. हमारे दैनिक जीवन मे p H के किन्ही पाँच महत्वों का उल्लेख करे ।
जीवविज्ञान
प्रश्न संख्या 21 से 28 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
21. पादप हॉर्मोन्स क्या है ?
22. प्रतिवर्ती क्रिया एवं प्रतिवर्ती चाप मे क्या अंतर है ?
23. धमनी तथा शिरा मे अंतर स्पष्ट करे ।
24. किण्वन किस प्रकार का श्वसन है ? यह कहाँ होता है ?
25. गर्भनिरोधन की विभिन्न विधियों कौन सी है ?
26. पौधों मे गैसों का आदान – प्रदान कैसे होता है ?
27. कायिक जनन क्या है ?
28. न्यूरोट्रांसमीटर क्या है ?
प्रश्न – संख्या 9 और 10 दीर्घ उतृय प्रश्न है । इनमे से किसी एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है ।
29. अमीबा मे पोषण की प्रक्रिया को चित्र के साथ समझाएं।
30. न्यूरॉन क्या है ? स्पष्ट आरेखी चित्र द्वारा न्यूरॉन को नामांकित करे ।


If you have any doubts, Please let me know.