वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. जनता शब्द मे प्रत्यय है -
2. ‘ उसने कहा कि मै निर्दोष हूँ ‘ – किस वाक्य का उदाहरण है ?
3. एकता शब्द का विलोम है -
4. ‘ एक पंथ दो काज ‘ – मुहावरे का अर्थ क्या है ?
5. ‘ पंख ‘ शब्द है –
6. ईश्वर पेटलीकर कहाँ के लोकप्रिय कथाकार है ?
7. अगले दिन सीता ने क्या किया ?
8. मंगु कब से पागल है ?
9. मंगु को अस्पताल मे भर्ती करने के लिए माँ पुत्र ने किसका ऑर्डर प्राप्त किया ?
10. ‘ अरे , अपनी अमीरी दिखाने के लिए रसमलाई भेजी है क्या ! यह किसने कहा ?
11. ‘ उदय ‘ शब्द का विशेषण है –
12. ‘ पिताम्बर’ शब्द का संधि – विच्छेद है –
13. ‘ छत से उतरी हुई लता ‘ – किस कारक का उदाहरण है
14. ‘ लड़का अगर कुछ उधम करता है तो उसे मन करने का हक़ मुझे नही – यह कथन किसने कहा था ?
15. बारी – बारी से गाँव के लड़के किसकी निगरानी कर रहे है ?
16. जो पर के अधीन है – के लिए एक शब्द है –
17. ‘ छ ‘ का उच्चारण स्थान क्या है –
18. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है –
19. ‘ नारी ‘ शब्द है –
20. ‘ वह देखता है ‘ – किस काल का उदाहरण है ?
21. ‘ मई आप ही चला आता था ‘ – किस सर्वनाम का उदाहरण है ?
22. ‘ परिजन ‘ शब्द में उपसर्ग है –
23. ‘ भाई – बहन ‘ शब्द कौन सा समास है ?
24. ‘ उसने अपने मित्र की साईकिल खरीदी ‘ – किस वाक्य का उदाहरण है –
25. ‘ अयोध्या के राजा दशरथ के चार पुत्र थे ‘ किस पदबंध का उदाहरण है ?
26. सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘ अज्ञेय ‘ के पिता का क्या नाम था ?
27. ‘ चक्रव्यूह ‘ किनकी रचना है ?
28. घड़े सा लुढकता हुआ उसका ‘ घ ‘ किस आकर पर थामक जाता है ?
29. रेनर मारिया रिल्के की काव्यशैली है –
30. ‘ मेरे बिना तुम प्रभु ‘ शुर्शक कविता किस हिंदी कवि द्वारा भाषांतरित किया गया है ?
31. भारतीय संविधान का निर्माता किसे कहा गया है ?
32. यूनान व रोम के सम्पूर्ण साहित्य से कही अधुक विशाल है –
33. हिंदी तथा इसकी विविध बोलियाँ किस लिपि में लिखी जाती है
34. लेखक की पत्नी के रिश्तेदार किस दिन आये थे ?
35. द्वान्दताम्क भौतिकवाद मनुष्य की चेतना को आर्थिक संबंधो से प्रभावित मानते हुए उसकी सापेक्ष स्वाधीनता स्वीकार करता है . यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?
36. ‘ ध ‘ का उच्चारण स्थान क्या है –
37. नाविक शब्द का संधि – विच्छेद है –
38. निम्न चिन्हों में कण योजक चिन्ह है ?
39. ‘ सुख ‘ शब्द कौन लिंग है ?
40. ‘ भिक्षा ‘ शब्द है –
41. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किसने किया ?
42. कवि रसखान किस राजवंश मे उत्पन्न हुए थे ?
43. घनानन्द रचित अत्यंत प्रसिद्ध क्या है ?
44. बद्रीनारायण चौड़ाहरी ‘ प्रेमधान ‘ की रचनाएं किस नाम् से संगृहीत है ?
45. सुमित्रानन्द पंत को मानव सौंदरे ने किस ओर आकृष्ट किया ?
46. विलनव्व और आविनयों के बीच मे कौन नदी है ?
47. मछली छीनने की कोशिश कौन कर रहा था ?
48. अरब देश मे फुँकार बजाए जाने वाले वाध यंत्र जिसमे नाड़ी होती है , को कहते है ?
49. मेरा ख्याल है की अगर व्यक्ति का चरित्र – निर्माण करने मे हम सफल हो जाएंगे तो समाज अपना काम आप संभाल लेगा - यह किसका कथन है ?
50. यतीन्द्र मिश्र ने गीतकार गुलजार की कविताओं का सम्पादन किस नाम् से किया है ?
51. ‘ उस घर के कोने बैठ हुआ आदमी जासूस है “ – किस पदबंध का उदाहरण है ?
52. ‘ आंखे चार होना ‘ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
53. ‘ वीर ‘ शब्द का विलोम क्या है ?
54. घर पर दो लड़कियां और सालभर के लड़के को लेकर कौन अकेली है ?
55. ‘ यह बात अच्छी नहीं लगती की माँ महिउने भर इधर – उधर लुड़कती रहे ‘ यह किसने कहा ?
56. ‘ उपकार ‘ शब्द कौन लिंग है ?
57. ‘ लेखक ‘ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
58. ‘ वह आया था ‘ – किस काल का उदाहरण है ?
59. ‘ वियोग ‘ शब्द मे उपसर्ग है –
60. ‘ ग्राम ‘ शब्द का विशेषण है –
61. सामाजिक विकास – क्रम मे सामंती सभ्यता की अपेक्षा किस सभ्यता को अधिक प्रगतिशील कहा जा सकता है ?
62. जारशाही रूस के सोवियत समाज मे पढे जाने वाले लोकप्रिय साहित्यकार कौन है ?
63. जब दिल्ली मे हिन्दू – मुस्लिम दंगे होने लगे तो दर के मारे बिरजू महाराज और उनकी अम्मा कहाँ चले गए ?
64. ‘ आविन्यों ‘ क्या है ?
65. संतु भिंगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा हो गया ?
66. कहानीकार सुजाता का असली नाम क्या है ?
67. ‘ रात मे रोशनी जलती रहने से इसे नींद नहीं आती ‘ यह किसने कहा ?
68. मंगम्मा की बहु का क्या नाम् है ?
69. हल किराये पर लेकर बीघे भर जमीन मे खेती कौन कारवाई थी ?
70. माँ जी किसे गौशालाओं की उपमा देती थी ?
71. ‘ शेखर ; एक जीवनी ‘ उपन्यास किसकी रचना है ?
72. कवि वीरेन डँगवाल के अनुसार जीवन मे महत्वपूर्ण क्या है ?
73. कवि जीवनानंद दास का जन्मकब हुआ था ?
74. रेनर मारिया रिलके का जन्म कहाँ हुआ था ?
75. प्रेमघन जी किस यूग के महत्वपूर्ण कवि थे ?
76. ‘ वह औरों को नहीं , अपने को सुधार रहा है ‘ – किस सर्वनाम का उदाहरण ?
77. ‘ कुछ लोग ‘ कौन विशेषण है ?
78. ‘ झाड़ू ‘ शब्द मे प्रत्यय है –
79. ‘ सज्जन ‘ शब्द कौन समास है ?
80. ‘ लोकप्रिय व्यक्ति का सम्मान सबबही करते है ‘ – किस वाक्य का उदाहरण है ?
81. ‘ नानकाना साहब ‘ कब कहाँ है ?
82. कवि रसखान किस चंद मे सिद्धहस्त थे ?
83. ‘ प्रयाग रामगमन ‘ शीर्षक नाटक किसकी रचना है ?
84. सुमित्रानंद पंत का जन्म कब हुआ था ?
85. दिनकर के काव्य का मूल स्वर क्या है ?
86. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म किस राज्य मे हुआ ?
87. स्वामी विवेकानंद ने ‘ वेदांतियों का भी वेदांती ‘ किसे कहा है
88. आलोक पर्व शीर्षक निबंध संग्रह किसकी रचना है ?
89. ‘ सहजात वृति ‘ किनका नाम है ?
90. परमार शासक भोज कहाँ के रहने वाले थे ?
91. कवि सुमित्रानंद पंत के अनुसार ‘ भारतमाता ‘ की कितनी संताने दरिद्रता और अभाव से ग्रसित है ?
92. ‘ समूह ‘ शब्द पर्यायवाची शब्द निम्न मे कौन है ?
93. ‘ याचना करनेवाला ‘ – के लिए एक शब्द है –
94. ‘ दिनानुदिन ‘ कौन समास है ?
95. ‘ पंचम ‘ शब्द का संधि – विच्छेद है ?
96. ‘ आ , ई , ऊ ‘ है –
97. ‘ स्वार्थ ‘ का संधि – विच्छेद क्या है ?
98. ‘ सिपाही – विद्रोह ‘ शब्द कौन संज्ञा है ?
99. ‘ तनय ‘ का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
100. ‘ को, के लिए ‘ – किस कारक का विभक्ति चिन्ह है ?
खंड ‘ ब ‘
विषयनिष्ठ प्रश्न
1. निम्नलिखित गधांशो मे से किसी एक गधांश् को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा ;
“ आदर्श व्यक्ति क्रमशीलता मे ही अपने जीवन की सफलता समझता है । जीवन का प्रत्येक क्षण वह कर्म मे लगता है । विश्राम और विनो के लिए उसके पास निश्चित समय रहता है । शेष समय जन सेवा मे व्यतीत होता है । हाथ पर हाथ धरकर बैठने को वह मृत्यु के समान समझता है । काम करने की उसमे लगन होती है । उत्साह होता है । विपत्तियों मे भि वह अपने चरित्र का सच्चा परिचय देता है । धैर्य रूपी कुदाली से वह बड़े – बड़े संकट रूपी पर्वतों को तोड़ देता है । उसकी कार्य कुशलता देख कर लोग दांतों तले उँगलियाँ दबाते है । संतोष उसका धन है । वह परिस्थितियों का दास नहीं परिस्थितियाँ उसकी दासी है ।
(I ) आदर्श व्यक्ति किसमे अपनी सफलता समझता है ?
(ii ) आदर्श व्यक्ति का शेष समय किस कार्य मे व्यतीत होता है ?
(iii ) आदर्श व्यक्ति आराम से बैठने किसके समान समझता है ?
(iv ) ‘ संतोष ‘ किसका धन है ?
( v ) कौन परिस्थितियो का दास नहीं है ?
2. सत और चरित्र इन दो शब्दों के मे से ‘ सच्चरित्र ‘ शब्द बना है । सत का अर्थ होता है अच्छा एवं चरित्र का तात्पर्य है आचरण , चाल – चलन , स्वभाव , गुण – धर्म , इत्यादि । इस तरह सच्चरित्रता का तात्पर्य है अच्छा चाल – चलन , अच्छा स्वभाव , सदाचार इत्यादि । मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है अतः परस्पर सहयोग द्वारा ही उसका जीवन – यापन संभव है । इसके लिए व्यक्ति मे ऐसे गुणों का होना आवश्यक है जिसके द्वारा वह समाज मे शांति पूर्वक रहते हुए देश की प्रगति मे अपना महत्वपुरण योगदान से सके । काम , क्रोध, लोभ, संताप निर्दयता एवं ईर्ष्या जैसे अवगुण मनुष्य के समजीक जीवन मे शांति उत्पन्न करते है ।
(I ) सच्चरित्र शब्द किं शब्दों के मेल से बना है ?
( ii ) मनुष्य कैसा प्राणी है ?
( iii ) कौन से अवगुण मनुष्य के सामाजिक जीवन मे अशान्ति उत्पन्न करते है ?
(iv ) मनुष्य का जीवन – यापन कैसे संभव है ?
(v ) सच्चरित्रता का क्या तात्पर्य है ?
3. निम्नलिखित मे से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत – बिंदुओं के आधार पर लगभग 250 – 300 शब्दों मे निबंध लिखे ; 1 x 10 = 10
क. राष्ट्रीय खेल हॉकी
(I ) भूमिका (ii ) खिलाड़ी और हॉकी खेलने का समय (iii ) महत्व
(iv ) निष्कर्ष
ख. कोरोना ; एक महामारी
(I ) भूमिका (ii ) कोरोना वायरस क्या है
(iii ) लक्षण (iv ) बचाव
(v ) निष्कर्ष
ग. शिक्षक दिवस
(I ) भूमिका (ii ) महत्व
(iii ) उपयोगिता (iv ) उपसंहार
घ. परोपकार
(I ) भूमिका (ii ) महत्व
(iii ) उपसंहार
4. अपने प्रधानध्यापक के पास एक आवेदन पत्र लिखे जिसमे प्रेमचंद लिखित पुस्तक मँगवाने का अनुरोध करे ।
अथवा
जनसंख्या विस्फोट के परिणाम पर दो छात्रों के बीच संवाद को लिखिए ।
5. निम्नलिखित प्रश्नों मे से किन्ही पाँच प्रश्नों के उत्तर लगभग 20 – 30 शब्दों मे दे –
अ. जाती - प्रथा भारत मे बेरोजगारी का एक प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण कैसे बनी हुई है ?
आ. देवनागरी लिपि मे कौन – कौन सि भाषाएँ लिखी जाती है ?
इ. कवि रसखान कृष्ण को चोर क्यों कहे है ?
ई. लेखक मैक्स मुलर की दृष्टि मे सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते है और क्यों ?
उ. कवि गुरु नानक किसके बिना जगत मे यह जन्म व्यर्थ मानते है ?
ऊ. ‘ भारतमाता ‘ शीर्षक कविता मे कवि भारतवासियों का कैसा चित्र खींचता है ?
ऋ. शिक्षा का ध्येय गांधीजी क्या मानते थे ?
ऌ. लक्ष्मी कौन थी ? उसके पति का क्या नाम था ?
ऍ. अपने विवाह के बारे मे बिरजू महाराज क्या बताते है ?
ऎ. बहादुर के चले जाने पर सबको पछतावा क्यों होता है ?
6. निम्नलिखित प्रश्नों मे किसी एक की व्याख्या करे ( शब्दों – सीमा लगभग 100 )
अ. ‘ गमले – सा टूटता हुआ उसका ‘ ग ‘
घड़े – सा लुढ़कता हुआ उसका ‘ घ ‘
आ. लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी ने किसप्रसंग मे कहा है की बंदरिया मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ? लेखक का अभिप्राय स्पष्ट करे ।
If you have any doubts, Please let me know.