इतिहास
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिखे 2 अंक निर्धारित है ।
1. राष्ट्रवाद को परिभाषित कीजिए ।
2. क्रांति से पूर्व रूसी किसानों की स्थिति कैसी थी ?
3. दांडी यात्रा का क्या उद्देश्य था ?
4. गुटेनबर्ग ने मुद्रण यंत्र का विकास कैसे किया ?
5. भूमंडलीकरण को परिभाषित करे ।
6. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस क्यों हुई ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 7 और 8 दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
7. उपनिवेशवाद से आप क्या समझते है ?किस प्रकार औधोगीकरण ने उपनिवेशवाद को जन्म दिया ?
8. रूसी क्रांति के कारणों की विवेचना कीजिए ।
राजनीतिक विज्ञान
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय । इनमे से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
9. बिहार मे छात्र आंदोलन के प्रमुख कारण क्या थे ?
10. सांप्रदायिकता और धरम निरपेक्षता मे क्या अंतर है ?
11. नगर निगम के दो कार्य बताइए ।
12. सत्ता की साझेदारी से आप क्या समझते है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 13 एवं 14 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
13. गठबंधन की राजनीति कैसे लोकतंत्र को प्रभावित करती है ?
14. भारत मे जातिवाद पनपने के किन्ही चार कारणों का वर्णन करे ।
अर्थशास्त्र
लघु उत्तरीय प्रश्न
15. अर्थव्यवस्था को परिभाषित करे ।
16. मौद्रिक प्रणाली क्या है ?
17. उदारीकरण को परिभाषित करे ।
18. बाह्यस्रोती को परिभाषित करे ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 और 20 दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
19. सहकरिता के महत्वपूर्ण तत्व क्या है ?राज्य के विकास मे इसकी भूमिका का वर्णन करे ।
20. आर्थिक विकास क्या है ? आर्थिक विकास तथा आर्थिक वृद्धि मे अंतर बताइए ।
भूगोल
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय है । किन्ही 3 प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
21. बिहार की प्रमुख नदी घाटी परियोजनाओ के नाम् लिखिए ।
22. भारतीय कृषि की निम्न उत्पादकता के दो करण बताइए ।
23. संसाधन को परिभाषित कीजिए ।
24. सतत विकास से आप क्या समझते है ?
25. वायु परिवहन की किन्ही दो विशेषताओं का उल्लेख करे ।
26. परमाणु शक्ति के लिए किं खनिजों की आवश्यकता होती है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 27 एवं 28 दीर्घ उत्तरीय है । किसी एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
27. मृदा संरक्षण पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
28. भारतीय अर्थव्यवस्था मे परिवहन एवं संकचार की महत्ता का वर्णन कीजिए ।
आपदा प्रबंधन
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 29 से 32 तक लघु उत्तरीय है । किन्ही 2 प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किया गया है ।
29. सुनामी क्या है ?
30. बाढ़ को नियंत्रित करने के किन्ही दो उपायों का उल्लेख कीजिए ।
31. प्राकृतिक आपदा मे संचार माध्यमों की उपयोगिता की विवेचना कीजिए ।
32. आग से पीड़ित व्यक्ति के लिए क्या प्रथम उपचार चाहिए ।
If you have any doubts, Please let me know.