Type Here to Get Search Results !

Social Science ( सामाजिक विज्ञान ) Model Set - 1 Based on NCERT

 



इतिहास

 लघु उत्तरीय प्रश्न 

प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है । 

1.        जर्मनी के एकीकरण की बाधाएं क्या थी ?

2.       1929 मे आर्थिक मंदी के कोई दो कारण बताइए ?

3.       उपनिवेशवाद से आप क्या समझते है ?

4.       स्वराज्य पार्टी बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या था ?

5.       वियना सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?

6.       होआ – होआ आंदोलन की विवेचना करे ।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 7 से 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है । 

7.       रूसी क्रांति पर मार्कसवाद का क्या प्रभाव पड़ा ?

8.       भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन मे महात्मा गांधी की भूमिका का उल्लेख कीजिए ।

राजनीति विज्ञान 

 लघु उत्तरीय प्रश्न 

प्रश्न संख्या 9 से 14 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है । 

9.       सत्ता विकेन्द्रीकरण क्यों आवश्यक है ?

10.     संघीय शासन की दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।

11.      दल बदल कानून क्या है ?

12.     दो कारण बताए की क्यों जाती के आधार पर भारत मे चुनावी नतीजे ते नहीं हो सकते है ।

13.     नगर निगम के आय के प्रमुख स्रोत क्या है ?

14.     राजनीतिक दलों का प्रमुख कार्य बताइए ।  

प्रश्न संख्या 15 से 16 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है । 

15.     लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली मे राजनीतिक दलों की भूमिका की विवेचना कीजिए ।

16.     ग्राम पंचायत के गठन और कार्यों को विस्तार से बताइए ।

 

भूगोल

  लघु उत्तरीय प्रश्न 

प्रश्न संख्या 17 से 22 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है । 

17.     मृदा संरक्षण मे कोई दो उपाय बताइए ।

18.     बहूद्देशीय परियोजना से आप क्या समझते है ?

19.     बिहार मे नहरों के विकास से संबंधित समस्याओं का उल्लेख कीजिए ।

20.    जल संसाधन के दो स्रोत को लिखे ।

21.     अभ्रक का उपयोग क्या है ?

22.    रेड डाटा बुक क्या है ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 23 से 24 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है । 

23.    वन के पर्यावरण महत्व का वर्णन कीजिए ।

24.    कोसी नदी घाटी परियोजना पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

आपदा प्रबंधन 

 लघु उत्तरीय प्रश्न 

प्रश्न संख्या 25 से 28 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है 

25.    भूकंप के समय अपनाने जाने वाले आकस्मिक प्रबंधन को बताइए ।

26.    भू – स्खलन क्या है ?

27.    सुखा को किस प्रकार से रोका जा सकता है ?

28.    बाढ़ से होने वाली दो क्षति का उल्लेख कीजिए ।

अर्थशास्त्र 

लघु उत्तरीय प्रश्न 

प्रश्न संख्या 29 से 33 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है । 

29.    राष्ट्रीय आय क्या है ?

30.    सकल घरेलू उत्पाद को परिभाषित करे ?

31.     प्रति व्यक्ति आय को किस प्रकार ज्ञात करेंगे ?

32.    अर्थव्यवस्था पर मंदी का क्या प्रभाव पड़ता है ?

33.    आर्थिक नियोजन को परिभाषित करे ।

प्रश्न संख्या 34 से 35 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किन्ही एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है । 

34.    बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के उपाय बताइए ।

35.    देश को किस प्रकार आर्थिक विकास किया जा सकता है ?

 

 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area