Type Here to Get Search Results !

Social Science ( सामाजिक विज्ञान ) Model Set - 4 Based on NCERT

 इतिहास

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय है । इनमे से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिखे 2 अंक निर्धारित है ।

1.        रूसी क्रांति पर मार्क्सवाद का क्या प्रभाव पड़ा ?

2.       यूटोपियन समाजवादी विचारधारा क्या है ?

3.       खिलाफत आंदोलन का क्या कारण था ?

4.       जर्मनी के एकीकरण की मुख्य बाधाएँ क्या थी ?

5.       गांधी इरविन पैकट क्या है ?

6.       ब्रेटेन वुड्स सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 7 और 8 दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।

7.       इटली के एकीकरण की प्रक्रिया का संक्षेप मे वर्णन करे ।

8.       प्रथम विश्व युद्ध ने भारत मे राष्ट्रीय आंदोलन के विकास मे किस प्रकार सहायता की ? वर्णन करे ।

राजनीतिक विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय । इनमे से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है ।

9.       सत्ता का क्षैतिज वितरण क्या है ?

10. लोकतंत्र मे दल बदल कानू का क्या महत्व है ?

11.  नगर परिषद के प्रमुख अंग लिखे ।

12. स्वतंत्र राजनीतिक संगठन क्या है ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 13 एवं 14 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित है ।

13. वर्तमान भारत मे राजनीति मे लोकतंत्र की कौन कौन सि चुनौतियाँ है ? विवेचना करे ।

14. आधुनिक लोकतंत्र मे सत्ता की साझेदारी के विभिन्न तरीके क्या है ? वर्णन करे ।

अर्थशास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न

15. मंदी अर्थव्यवस्था को किस प्रकार प्रभावित करती है ? दो उदाहरण दे ।

16. आर्थिक नियोजन को परिभाषित करे ।

17. राष्ट्रीय ये से आप क्या समझते है ?

18. उपभोक्ता जागरण से क्या अभिप्राय है ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 19 और 20 दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।

19. सेवा क्षेत्र के विकास मे आधारिक संरचना के योगदान पर प्रकाश डाले ।

20. राष्ट्रीय आय मे वृद्धि देश के आर्थिक विकास के लिए किस तरह से लाभपद्र है ? वर्णन करे ।

भूगोल

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय है । किन्ही 3 प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है ।

21. लौह अयस्क के प्रकारों के नाम बताइए ।

22. मृदु जल क्या है ?

23. विशेष आर्थिक क्षेत्र से क्या अभिप्राय है ?

24. फसल चक्रण मृदा संरक्षण मे कैसे सहायक है ?

25. वन विनाश के किन्ही दो कारणों का उल्लेख कीजिए ।

26. चुनापत्थर की क्या उपयोगिता है ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 27 एवं 28 दीर्घ उत्तरीय है । किसी एक प्रश्न का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।

27. बिहार की किन्ही दो नदी घाटी परियोजनाओ का वर्णन करे ।

28. संसाधनों के संरक्षण के उपायों की चर्चा करे ।

आपदा प्रबंधन

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 29 से 32 तक लघु उत्तरीय है । किन्ही 2 प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किया गया है ।

29. शुष्क कृषि पद्धति की कोई दो विधियाँ बताइए ।

30. जल विभाजक क्षेत्र क्या है ?

31. बाढ़ नियंत्रण के दो उपाय बताइए ।

32. भूकंपीय तरंग क्या है ? प्रमुख भूकंपीय तरंगों के नाम् बताइए ।   

 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area