भौतिकी
निम्नलिखित मे से सिर्फ चार प्रश्नों का उत्तर दे –
1. अबिन्दुकता क्या है ?
2. प्रकाश का अपवर्तन क्या है ? इसके नियम को लिखे ?
3. किसी चालक का प्रतिरोध किन किन बातों पर निर्भर करता है ?
4. S.I मात्रक के साथ विद्धुत धारा और विभावतर को परिभाषित करे ।
5. फ्लेमिंग के वाम – हस्त नियम को लिखे ।
6. नाभकीय विखंडन अभिक्रिया क्या है ?
7. अवतल लेंस को अपसारी लेंस क्यों कहते है ?
8. एम्पियर को परिभाषित करे ?
निम्नलिखित मे से सिर्फ एक प्रश्नों का उत्तर दे –
9. विदूत जनरेटर से आप क्या समझते है ? यह किस सिद्धांत पर कार्य करता है ।
10. प्रकाश के परवर्तन से आप क्या समझते है ?सचित्र वर्णन करे और इसके नियम को भी लिखे ।
रसायन शास्त्र
निम्नलिखित मे से सिर्फ चार प्रश्नों का उत्तर दे –
11. अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते है ?
12. उदासिनीकरण अभिक्रिया क्या है ?
13. प्लास्टर ऑफ पेरिस का आणविक सूत्र लिखे । इसका उपयोग क्या है ?
14. हमारे आमाशय मे अम्ल की भूमिका क्या है ?
15. उभयधर्मी आक्साइड क्या है ?
16. दो निष्क्रिय तत्व के नाम लिखे ?
17. समावयवता किसे कहते है ?एक उदाहरण दे ।
18. साबुन और अपमार्जक मे अंतर स्पष्ट करे ।
निम्नलिखित मे से सिर्फ एक प्रश्नों का उत्तर दे –
19. धोवन सोडा क्या है ?इसका रासायनिक सूत्र लिखे ?वर्णन कीजिए की इसे किस प्रकार प्राप्त किया जाता है ?
20. अम्ल और क्षार मे अंतर स्पष्ट करे ।
जीव विज्ञान
निम्नलिखित मे से सिर्फ चार प्रश्नों का उत्तर दे –
21. पारितंत्र मे अपमार्जक का क्या महत्व है ?
22. अपने प्राकृतिक संसाधनों का सरक्षण हेतु पाँच कार्यों का उल्लेख करे ।
23. श्वसन और दहन मे अंतर स्पष्ट करे ।
24. तांत्रिक तंत्र के कार्यों की व्याख्या करे ।
25. किन्ही चार पादप हार्मोस का नाम लिखे ।
26. प्रतिवर्ती क्रिया किसे कहते है ?
27. शाकाहारी और मांसाहारी किसे कहते है ?
28. जीवाश्म क्या है ?
निम्नलिखित मे से सिर्फ एक प्रश्नों का उत्तर दे –
29. जाइलम और फ्लोएम के कार्यों को लिखे ?
30. IUCD , HIV , AIDS और OC का पूरा नाम लिखे ।
If you have any doubts, Please let me know.