उतर - रिजर्व बैंक आफ इंडिया
द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब तक था ?
उत्तर - 1956 से 1961 ई तक
आई बी डी आई बैंक की स्थापना भारत में कब किया गया था ?
उत्तर - 1964
चेचक टीका का खोज किसने किया था ?
उत्तर - एडवर्ड जेनर
पौधों की जिन कोशिकाओं में परम हारेतु उपस्थित होता है फिर केवल क्रिया कर पाती है ?
उत्तर - प्रकाश संश्लेषण
प्रोटीन एवं पेप्टोन को पाली पेप्टाइड तथा अमीनो अम्ल में परिवर्तित करता है ?
उत्तर - ट्रिप्सिन
मंद को घुलनशील शर्करा में कौन परिवर्तित करता है ?
उत्तर - येमाइलेज
मांसपेशियों में किसकी जमा होने के कारण थकान महसूस होता है ?
उत्तर - लैक्टिक अम्ल
ललित किस फल की प्रजाति है ?
उत्तर - अमरूद
तेराताली नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?
उत्तर - राजस्थान
अनुच्छेद 148 किस संबंध है ?
उत्तर - भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
अनुच्छेद 280 किस संबंध है ?
उत्तर - वित्त आयोग से
अनुच्छेद 315 किस संबंध है ?
उत्तर - संघ लोक सेवा आयोग से
लॉर्ड रिपन के कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या था ?
उत्तर - स्थानीय स्वशासन पर सरकारी प्रस्ताव
झारखंड में जादूगोड़ा किस लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - यूरेनियम उत्पादन के लिए
उड़ीसा में तालचेर किस लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - कोयला उत्पादन के लिए
कब बंगाल विभाजन के विरोध में पूरे बंगाल में शोक दिवस मनाया गया ?
उत्तर - 16 अक्टूबर 1905
1909 में घोषित मार्ले मिंटो सुधार को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर - इंडियन काउंसिल एक्ट
अहमदाबाद में टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन की स्थापना किसने किया था ?
उत्तर - महात्मा गांधी
1918 बारदोली आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर - सरदार वल्लभ भाई पटेल
If you have any doubts, Please let me know.