1. अम्ल तथा क्षार( भस्म ) की जांच की जाती है ?
उत्तर – मिथाइल ऑरेंज और फ़ीनॉलफ़्थेलिन
2. लिटाम्स विलयन बैगनी रंग का रंजक होता है जो थैलोफाइट समूह के किस पेड़ से निकाल जाता है ?
उत्तर – लिचेन का पौधा
3. विलयन जब नया तो अम्लीय होता है और नया ही अम्लीय तो उसका रंग कैसा होता है ?
उत्तर – बैगनी
4. सभी धातु कार्बोनेट और हाइड्रोजन कार्बोनेट अम्ल के साथ अभिक्रिया करके बनाता है ?
उत्तर – संगत लवण , कार्बनडाईआक्साइड जल
5. अम्ल एव क्षार अभिक्रिया करके बनाता है ?
उत्तर – लवण और जल
6. धातुआक्साइड और अम्ल अभिक्रिया करके बनाता है ?
उत्तर – लवण और जल
7. धात्विक आक्साइड को कहा जाता है ?
उत्तर – क्षारकीय आक्साइड
8. धातु के साथ अभिक्रिया करके सभी अम्ल उत्पन्न करता है ?
उत्तर – हाइड्रोजन गैस
9. PH मे p सूचक है ?
उत्तर – पुसांस ( Potenz )
10. पुसांस ( Potenz ) जो जर्मन शब्द है जिसका अर्थ होता है ?
उत्तर – शक्ति
11. उदासीन विलयन का Ph मान होता है ?
उत्तर – 7
12. अम्लीय विलयन का Ph मान होता है ?
उत्तर – 0 और 7 के बीच
13. क्षारीय विलयन का Ph मान होता है ?
उत्तर – 7 और 14 के बीच
14. मानव शरीर का Ph परास के बीच कार्य करता है ?
उत्तर – 7.0 से 7.8 के बीच
15. मनाव सहरी बोमार होने पर शरीर का Ph मान कितना होता है ?
उत्तर – 7.0 से कम
16. किसका वायुमंडल सल्फ्यूरिक अम्ल के मोटे श्वेत एवं पीले बादलों से बना है ?
उत्तर – शुक्र ग्रह
17. मैग्नीशियम हाइड्रॉक्सिड को कहते है ?
उत्तर – मिल्क ऑफ मैग्नीशिया
18. जठर रस का Ph मान होता है ?
उत्तर – लगभग 1. 2
19. नींबू रस का Ph मान होता है ?
उत्तर – लगभग 2. 2
20. शुद्ध जल का Ph मान होता है ?
उत्तर – 7
21. रक्त का Ph मान होता है ?
उत्तर – 7.4
22. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया ( एक दुर्बल क्षारक ) का Ph मान होता है ?
उत्तर – 10
23. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है उसका ph मान होता है ?
उत्तर – 10
24. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है , जो चुने के पानी को दूधिया कर देता है ?
उत्तर – HCl
25. सोडियम हाइड्राआक्साइड का Ph मान होता है ?
उत्तर – 14
26. वर्ष जल का Ph मान 5. 6 से कम होने पर होता है ?
उत्तर – अम्लीय वर्षा
27. अम्लीय वर्ष का जल जब नदी मे प्रवाहित होता है तो नदी का के जल का Ph मान -
उत्तर – कम जाता है
28. शरीर का उदर ( पेट ) का उत्पन्न करता है ?
उत्तर - हाइड्रोक्लोरीक अम्ल
29. मुंह का Ph मान कितना कम होने पर दांतों का क्षय होने लगता है ?
उत्तर – 5. 5 से कम
30. नेटल एक शाकीय पादप है । नेटल के डंक वाले बाल क्या छोड़ता है ?
उत्तर – मेथाइनॉइक अम्ल
31. सिरका मे कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर – एसीटिक अम्ल
32. संतरा मे कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर - सिट्रिक अम्ल
33. इमली मे कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर – टार्टरिक अम्ल
34. टमाटर मे कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर – ऑकजेलिक अम्ल
35. खट्टा दूध ( दही ) मे कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर – लैक्टिक अम्ल
36. नींबू मे कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर – सिट्रिक अम्ल
37. चींटी के डंक मे कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर – मेथाइनॉइक अम्ल
38. प्रबल अम्ल और प्रबल क्षारक के लवण का Ph मान होता है ?
उत्तर – 7 ( उदासीन )
39. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक के लवण के Ph का मान होता है ?
उत्तर – 7 से कम
40. प्रबल क्षारक और दुर्बल अम्ल के लवण के Ph का मान होता है ?
उत्तर – 7 से अधिक
41. हाइड्रोक्लोरीक अम्ल और सोडियम हाइड्राआक्साइड के विलयन की अभिक्रिया से उत्पन्न लवण
उत्तर – सोडियम क्लोराइड
42. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन (लवण जल) से विद्युत प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड उत्पन्न करता है।
43. जलीय सोडियम क्लोराइड (लवण जल) के विद्युत अपघटन से निर्माण होता है ?
उत्तर – क्लोरीन का
44. शुष्क बुझा हुआ चूना का रासायनिक सूत्र होता है ?
उत्तर - Ca(OH)2
45. विरंजक चूर्ण का सूत्र है ?
उत्तर - CaOCl2
46. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र होता है ?
उत्तर - सोडियम बाई कार्बोनेट
47. धोने वाला सोडा या धोवन सोडा का रासायनिक सूत्र होता है ?
उत्तर – सोडियम कार्बोनेट
48. जलीय कॉपर सल्फ़ेट कारासायनिक सूत्र होता है ?
उत्तर - CuSO4.5H2O
49. जिप्सम का रासायनिक सूत्र होता है ?
उत्तर - CaSO4.2H2O
50. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र होता है ?
उत्तर -
51. NaOH का 10 mL विलयन, HCl के 8 mL विलयन से पू र्णतः उदासीन हो जाताहै ।यदि हम NaOH के उसी विलयन का20 mL लें तो इसे उदासीन करने के लिए HCl के उसी विलयन की कितनी मात्राकी आवश्यकताहोगी?
उत्तर - 16 ml
52. अपच का उपचार करने के लिए किस औषधि का उपयोग होता है?
उत्तर – एनटैसिड( प्रतिअम्ल )
कार्बन डाईआक्साइड एक गैस है ?
If you have any doubts, Please let me know.