रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण
1. श्वेत लौ के साथ जब रिबन का दहन होता है तो किसमे परिवर्तित हो जाता है ? उत्तर – श्वेत चूर्ण मे
2. जब ऑक्सीजन की उपस्थिति मे मैग्नीशियम रिबन का दहन होता है किसमे परिवर्तित हो जाता है ? उत्तर – मैग्नीशियम आक्साइड
3. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से कौन सी गैस निकलती है ? उत्तर – जिंक सल्फेट और हाइड्रोजन ( H2)
4. लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? उत्तर – हाइड्रोजन गैस और आयरन क्लोराइड
5. जब आयरन जल के साथ अभिक्रिया करता है तो क्या बनता है ? उत्तर – आयरन आक्साइड और हाइड्रोजन
6. रासायनिक समीकरण दोनों तरफ तत्वों के परमाणु संख्या बराबर हो तो इस विधि को क्या कहते है ? उत्तर – हिट एंड ट्रायल विधि
7. एसी अभिक्रिया जिसमे दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करता है। उत्तर – संयोजन अभिक्रिया
8. जब मैग्नेशियम फिट को जलाया जाता है तो आग की लौ होती है ? उत्तर – चमकीली उजली
9. शाक – सब्जियों का विघटित होकर कंपोस्ट किस अभिक्रिया का उदाहरण है ? उत्तर – ऊष्माशोषी
10. श्वसन किस प्रकार का अभिक्रिया है ? उत्तर – ऊष्माक्षेपी
11. एसी अभिक्रिया जिसमे दो या दो से अधिक पदार्थ ( तत्व या यौगिक ) संयोग करके एकल उत्पाद का निर्माण करता है । उत्तर – संयोजन अभिक्रिया
12. भौतिक परिवर्तन ( जिसे पुनः प्राप्त किया जा सके ) उत्तर – जल का बर्फ या भाप मे बदलना , पानी मे चीनी का घुलना , वाष्पीकरण , बर्फ का पिघलना इत्यादि
13. रासायनिक परिवर्तन ( जिसे पुनः प्राप्त नहीं किया जा सके ) उत्तर – भोजन का पाचन , धातु का जंग लगना , कागज का जलना , मोमबती का पिघलना, दूध का दही बनना इत्यादि
14. वैसी अभिक्रिया जिसमे निर्माण के साथ ऊष्मा उत्पन्न होता है उसे क्या कहते है ? उत्तर – ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया
15. गंधकामल है - उत्तर – ऑक्सीकारक
16. अभिकरकों को किस ओर लिखा जाता है ? उत्तर – बाईं ओर
17. अवकारक को किस ओर लिखा जाता है ? उत्तर – दाईं ओर
18. जब दोनों ओर तत्वों के पमाणु सांख्य समान हो तब समीकरण कैसा होगा ? उत्तर – सामान
19. किस अभिक्रिया म उपचयन कब होता है ? उत्तर – ऑक्सीजन की वृद्धि , हाइड्रोजन की हास
20. वैसी अभिक्रिया जिसमे एकल अभिकारक टूट कर छोटे छोटे उत्पाद प्रदान करता है । उत्तर – वियोजन अभिक्रिया
21. किसी पदार्थ “ X “ के विलयन का उपयोग सफेदी के लिए होता है ? उत्तर – CaO ( बुझा हुआ चुना )
22. बुझा हुआ चुना जब जल के साथ अभिक्रिया करता है तो क्या बनता है ? उत्तर – कैल्शियम हाइड्राआक्साइड और ऊष्मा
23. जिस अभिक्रिया मे अवक्षेप का निर्माण होता है , उसे क्या कहते है ? उत्तर – अवक्षेपण अभिक्रिया
24. वे अभिक्रिया जिसमे अभिकारकों के बीच आयनों का आदान प्रदान होता है , उसे क्या कहते है ? उत्तर – द्विविस्थापन अभिक्रिया
25. किसी अभिक्रिया मे एक अभिक्रक उपचयित तथा दूसरा अभिकरक अपचयित होता है । उत्तर – रेडॉक्स या उपचयन – अपचयन
26. 2PbO(s) + C(s) → 2Pb(s) + Co2(g) उत्तर – सीसा अपचयित और कार्बन उपचयित हो रहा है .
27. Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe अभिक्रिया किस प्रकार का है ? उत्तर – विस्थापन अभिक्रिया

.png)
If you have any doubts, Please let me know.