1. वारेन हेस्टिंगस ( 1774 – 85 )
· 1773 का अधिनियम बंगाल की दोहरी सरकार को खत्म करना
· शाह आलं द्वितीय का मुगल पेंशन रुक
· बंगाल की सुप्रीम अपील
· बंगाल मे द्वैध शासन को रोका
· बंगाल की एशियटिक सोसाईटी
· जोनाथन डेक्कन द्वारा न्यू संस्कृत स्कूल
· मुर्शिदाबाद से कोलकाता तक ट्रेजरी स्थानतारित
· बंगाल गजट – प्रथम भारतीय समाचार पत्र प्रकाशित
· 1773 – 74 का पहला रोहिल्ला युद्ध
· दूसरा – एंग्लो मैसूर युद्ध ( 1780 – 74 )
· 1779 मे दूसरा रोहिला युद्ध
· भूमि बस्तियों पर प्रयोग
· 1772 पंचवर्षीय समझौता ,
· 1776 एक वर्षीय योजना मे बदला गया
· भागवत गीता का अनुवाद
2. जॉन मैकफर्जन ( 1785 – 86 )
· यह पद अस्थायी रूप से ग्रहण किया था ।
3. लॉर्ड वैलेसली ( 1798 – 1805 )
· सब्सिडियरी एलायन्स का परिचय भारतीय शासकों को नियंत्रण मे रसखने और ब्रिटिश को सर्वोच्चय शक्ति बनाने के लिए एक प्रणाली ।
· दूसरा एंग्लो – मराठा युद्ध ( 1803 – 05 )
· चौथा एंग्लो मैसूर युद्ध ( 1799 )
· 1801 मे मद्रास प्रेसिडेंसी का गठन
· कलकत्ता मे फोर्ट विलियम कॉलेज
· उन्होंने कलकत्ता मे कंपनी के कर्मचारीयों को प्रशिक्षित करने के लिए कॉलेज खोला ।
· भारत मे नागरिक सेवाओं के पिता के रूप मे जाना जाता है ।
4. लॉर्ड कैनिंग ( 1856 – 62 )
· 1857 की क्रांति
· रानी विक्टोरिया की घोषणा और भारत सरकार अधिनियम 1858 की घोषणा
· व्हाइट विद्रोह
· विश्व पुनर्विवाह अधिनियम 1856
· भारतीय परिषद अधिनियम 1861
· भारतीय दंड सहिता 1858
5. लॉर्ड जॉन लौरेंस ( 1864 – 69 )
· भूटान युद्ध ( 1865 )
· कलकत्ता , बंबई मे उच्च न्यायालयों और 1865 मे मद्रास की स्थापना
· अकाल आयोग का गठन
6. लॉर्ड मेयो ( 1869 – 72 )
· भारत के संख्यांकिय सर्वेक्षण की स्थापना
· कृषि और वाणिज्य विभाग
· 1872 मे भारत प्रमुख जनगणना
· 1872 मे अंडमान मे हत्या कर दी गई
7. लॉर्ड लिटन ( 1876 – 80 )
· वर्नाकूलर प्रेस एक्ट 1878
· शस्त्र अधिनियम 1878
· दूसरा अफ़गान युद्ध ( 1878 – 1880 )
· 1878 मे पहली बार आकाल आयोग की नियुक्ति
8. लॉर्ड रिपन ( 1880 – 84 )
· पहले फैक्ट्री अधिनियम
· पहली नियमित जनगणना 1881 मे
· 1882 मे स्थानीय प्रशासन
· 1882 मे केंद्र की डिवीजन वित्त
· शिक्षा पर हंटर आयोग
· इलबर्ट बिल विवाद
· लॉर्ड रिपन को भारत के उद्धारक की संज्ञा दी जाती है।
9. लॉर्ड डफरिन ( 1884 – 88 )
· वर्मा युद्ध ( 1885 – 88 )
· भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 मे ।
10. लॉर्ड लैंसडाउन ( 1888 – 94 )
· 1891 मे दूसरा कारखाना अधिनियम
· 1892 मे भारतीय परिषद अधिनियम
· डुरंड आयोग की नियुक्ति और भारत ( अब पाकिस्तान ) और अफगानिस्तान के बीच डुरंड रेखा का निर्धारण
11. लॉर्ड कर्जन ( 1899 – 1905 )
· थॉमस रॉली आयोग
· सिंचाई आयोग की स्थापना
· पुलिस आयोग की स्थापना
· विश्वविध्यालय अधिनियम
· कलकत्ता मे विक्टोरिया हाल का निर्माण
· भारतीय पुरातत्व विभाग की स्थापना
· बिहार मे पूसा मे कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना
· 1905 मे बंगाल का विभाजन
12. लॉर्ड मिंटो ( 1905 – 10 )
· एंटी विभाजन और स्वदेशी आंदोलन का उद्धव
· सूरत सत्र और कांग्रेस मे विभाजन 1907
· मिंटो मॉर्ले सुधार 1990
· 1906 मे ढाका के आगा खाँ नवाब द्वारा मुस्लिम लीग की स्थापना
13. लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय ( 1910 – 16 )
· 1911 मे बंगाल के विभाजन को रद्द किया गया\
· कलकत्ता से दिल्ली राजधानी स्थानांतरण
14. लॉर्ड चेम्स फोर्ड ( 1916 – 21 )
· गांधीजी की वापसी
· होमरुल लीग
· लखनऊ सत्र और 1916 मे कांग्रेस का पूर्णमिलन
· 1916 मे पुना मे महिला विश्वविध्यालय की स्थापना
· 1917 मे शिक्षा पर सैंडलर आयोग की गठन
· 1919 मे रॉलेक्ट एक्ट
· जलियावाला बाग नरसंहार ( 13 अप्रैल, 1919 )
· खिलाफत आंदोलन ( 1919 – 20 )
15. लॉर्ड रीडिंग ( 1921 – 26 )
· चौरी – चौरा की घटना ( 5 फरवरी, 1922 )
· 1922 मे सी आर दास और मोतीलाल नेहरू ने स्वराज्य पार्टी का गठन
· राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( आरएसएस ) के बी हेडगवार द्वारा की स्थापना ( 1925 )
· रॉलेक्ट एक्ट की निरसन
· भारत और इंग्लैंड मे एक साथ परीक्षाओं का आयोग्य
16. लॉर्ड इरविन ( 1926 – 31 )
· साइमन कमीशन और उसके बायकाट
· हरकोर्ट बटलर भारतीय राज्यों आयोग ( 1927 )
· नेहरू रिपोर्ट और मुस्लिम लीग हिन्दू महासभा आदि द्वारा अपनी स्वकृति
· भारतीय रक्षा अधीनयां 1915
· दीपावली घोषणा
· लाहौर सत्र ( 1929 )
· पूर्ण स्वराज्य की घोषणा
· सविनय आवज्ञा आंदोलन का शुभारंभ
· दांडी मार्च का शुभारंभ
· पहले गोलमेज कांग्रेस
· गांधी इरविन पैक्ट
17. लॉर्ड वेलिंगटन ( 1931 – 36 )
· दूसरे और तीसरे गोलमेज सम्मेलन
· सांप्रदायिक पंचायत ( 1932 ) की घोषणा
· महात्मा गांधी और अंबेडकर के बीच पुना पैक्ट ( 1932 )
· सरकार भारत अधिनियम 1935
18. लॉर्ड लिनलिथगो ( 1936 – 43 )
· कांग्रेस मंत्रालयों का गठन
· दूसरे विश्व युद्ध का आरंभ 1939
· कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सुभास चंद्रबॉस का इस्तीफा
· 1939 मे फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन
· 1942 मे क्रिप्स मिशन
· 1942 मे भारत छोड़ो आंदोलन
19. लॉर्ड वावेल ( 1943 – 47 )
· सी राजगोपालाचारी द्वारा सी आर फार्मूला
· वेवेल योजना और शिमला सम्मेलन 1945
· 1946 मे नौसेना विद्रोह
· अंतरिम सरकार और सीधी कारवाई दिवस के शुभारंभ का गठन
Very nice
ReplyDeleteIf you have any doubts, Please let me know.