भारत की जी - 20 अध्यक्षता के हिस्से के रूप मे , दूसरी जी - 20 मुख्य वैज्ञानिक सलाहकारों की गोलमेज सम्मेलन गांधीनगर ( गुजरात ) मे शुरू हुआ है ।
जल शक्ति मंत्रालय ने लघु सिंचाई योजना की छठी जनगणना रिपोर्ट जारी किया है , जिसमे देश के 23.14 मिलियन लघु सिंचाईं , 21.93 मिलियन भू - जल एवं 1.21 मिलियन जल योजनाए है ।
हाल ही अनुराग ठाकुर और शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर आधारित एक पुस्तक लॉन्च किया है । जिसका नाम “ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास “ है ।
एमर्सन नंगागवा को जिम्बाब्वे के दूसरे कार्यकाल के लिए एक बार फिर से राष्ट्रपति चुना गया है ।
श्रीलंका ने अपना पहला कर्नाटक सांस्कृतिक उत्सव की मेजबानी किया ।
भारतीय वन सेवा अधिकारी डॉ सोनाली घोष , काजीरंगा राष्ट्रीय उधान पहली महिला फिल निदेशक बनेगी ।
मानसी मदन त्रिपाठी को सेल इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप मे नियुक्त किया गया है ।
भारत के चंद्रयान - 3 ने चंद्रमा के सतह का तापमान साइडिंग किया है। जिसमे चंद्रमा के ऊपरी सतह का ताप मान 55 डिग्री सेल्सियस है तथा 8 सेमी की गहराई पर - 10 डिग्री तापमान दर्ज किया है ।
हाल ही मे प्रसिद्ध साहित्यकार जयंत कवि और साहित्यकार का निधन हो गया ।
इंडियन ऑयल ने शेफ संजीव कपूर को अपना ब्रांड अंबेसडर के रूप मे नियुक्त किया है ।
नीरज चोपड़ा ने हंगरी के वुडपेस्ट मे आयोजित एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मे स्वर्ण पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय एथलीट बने है । अपने दूसरे प्रयास मे उन्होंने 88.17 मीटर का थ्रो किया ।
ONE LINER CURRENT AFFAIRS 29 AUGUST 2023
August 29, 2023
0
If you have any doubts, Please let me know.