- हाल ही मे असम राज्य ने ' गजह कोथा ' अभियान शुरू किया है ।
- 40 वां एवं 41 वां आसियान शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी कंबोडिया ने किया है ।
- बिहार बजट 2023 - 24 के अनुसार तलाकसुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को 18 हजार रुपये सहायता के रूप दी जाएगी ।
- पटना हाई कोर्ट के 44 वें मुख्य न्यायधीश कृष्णन विनोद चंदन नियुक्त किया गया है ।
- बिहार दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है ।
- इस बार बिहार दिवस 111 वां दिवस मनाया जिसका विषय था " युवा शक्ति बिहार की प्रगति "
- भारत का पहला स्टिकर आधारित डेबिट कार्ड एस बी आई ने जारी किया है ।
- हाल ही मे चर्चा मे रहा पारकचिक ग्लेशियर उत्तरखंड मे स्थित है ।
- बिहार मे मछली पालन पर 65 प्रतिशत सब्सिडी देने का मंजूरी दिया है ।
- बिहार के साहित्यकार कमलेश कमल को विष्णु प्रभाकर सम्मान से सम्मानित किया गया है ।
- प्रकाश झा को बिहार का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ।
- पटना मे रिलायंस जिओ ने 5 जी सेवा 14 फरवरी 2023 को लॉन्च किया है ।
- बिहार के अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार आर्य है ।
- बिहार, भारत का पहला झुग्गी मुक्त राज्य है ।
- चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के तहत बिहार के बरौनी ताप विद्धुत केंद्र को सर्वश्रेष्ठ उधोग का पुरस्कार मिला है ।
- हाल ही मे एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार मे गरुड़ों की कुल संख्या 590 रही गई है ।
- बिहार सरकार ने अपने चौथे ग्रीन बजट मे 22 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की है ।
- हाल ही मे दुनिया के सबसे बड़े " विराट रामायण मंदिर " का निर्माण बिहार के सीतामढ़ी मे किया जा रहा है ।
- हाल ही मे बिहार के सीतामढ़ी जिले मे मिलेट महोत्सव का आयोजन किया गया है ।
- हाल ही मे बिहार रत्न से सम्मानित कवित्री और मैथली लोक गायिका सोनी चौधरी का संबंध दरभंगा से है ।
ONE LINNER CURREN AFFAIRS FOR BPSC, DAROGA, BIHAR POLICE, TEACHER, SACHIVALYA
August 25, 2023
0
Tags
If you have any doubts, Please let me know.