बिहार के सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह
बिहार के नवादा जिले मे बहुरंगी ग्रेनाइट पाया जाता है ।
पहला भारतीय मंत्रिमंडल बिहार मे कृष्ण सिंह के नेतृत्व मे 1 अप्रैल, 1937 मे संगठित हुआ था ।
बिहार के फल्गु नदी घाटी मे सोने धातु का अंश मिलता है ।
विभाजन ( 15 नवंबर, 2000 ) से पूर्व बिहार मे प्रमंडलों की संख्या 13 थी ।
वर्तमान मे बिहार मे प्रमनदलों की कुल संख्या 9 है । ( पटना, मगध, कोसी, पूर्णिया, मुंगेर, दरभंगा, भगलपुर, सारण तथा तिरहुत )
बिहार मे प्रमंडलों की कुल संख्या 534 है ।
बिहार मे पूर्व से पश्चिम तक की कुल लंबाई 483 किलोमीटर है ।
बिहार मे उत्तर से दक्षिण तक की कुल लंबाई 345 किलोमीटर है ।
बिहार के कावर पक्षी बिहार बेगूसराय मे स्थित है , जहां रूस ,मंगोलियाएवं साइबेरिया देशों से पक्षी आते है ।
बिहार की मुख्य फसले है - गन्ना, जुट, आलू और तंबाकू एवं खाध फसले धान, गेंहू, मक्का, ज्वार,-बाजरा, चना, दलहन, और तिलहन है ।
बिहार के नालंदा जिले मे राजगीर से लगभग 11 किमी उत्तर मे नालंदा विश्वविध्यालय के अवशेष है।
शेरशाह की प्रशासनिक प्रयोगशाला सासाराम मे स्थित है ।
शेरशाह सूरी का मकबरा बिहार के रोहतास (सासाराम) जिले मे स्थित है ।
शेरशाह के बचपन का नाम फरीद खाँ था ।
राजगीर मे हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्म तीनों का तीर्थ स्थल है ।
पहला भारतीय मंत्रिमंडल बिहार मे कृष्ण सिंह के नेतृत्व मे 1 अप्रैल, 1937 मे संगठित हुआ था ।
यूनानी दूत मैगस्थनीज , सेल्यूकस निकेटर का राजदूत था ।
मानव जातियों के वर्गीकरण के लिए कानों का प्रयोग नहीं किया जाता है ।
पृथ्वी पर विशालत्तम जीवित पक्षी शुतुरमुर्ग है । यह अफ्रीका मे पाया जाता है ।
सी वी रमन ने प्रकीर्णन की खोज 28 फरवरी, 1928 ई को किए थे । जिसका रमन प्रभाव के नाम से भी जाना है ।
If you have any doubts, Please let me know.