बिहार एक परिचय
___
By Vinod Kumar
परिचय
बिहार पूर्वी भारत का राज्य है । बिहार का विस्तार और उत्तरी अक्षांश पूर्वी देशान्तर के बीच है । इसका कुल क्षेत्रफल 94.16 लाख हेक्टेयर है । इसका आकार आयताकार है । उत्तर से दक्षिण तक इसकी लंबाई 345 किमी है तथा पूरब से पश्चिम तक इसकी लंबाई 483 किमी तक फैला हुआ है । बिहार का उत्तरी भाग उपोषण कटिबंध तथा दक्षिणी भाग उष्ण कटिबन्ध मे पड़ता है । क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार , भारत का 12वां बड़ा राज्य है । तथा इसका कुल क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का 2.86 %है ।
सीमा का विस्तार
बिहार के उत्तर मे नेपाल , दक्षिण मे झारखंड , पूरब मे पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम मे उत्तर प्रदेश राज्य स्थित है । बिहार को नौ प्रमंडलों ( सारण , तिरहुत , दरभंगा, कोशी,पटना, पूर्णिया, मगध, मुंगेर,तथा भागलपुर ) मे विभाजित किया गया है । बिहार मे कुल 38 जिले है जिसे प्रमंडलों के अनुसार इस प्रकार बांटा गया है जो इस प्रकार है –
1. सारण प्रमंडल – गोपालगंज, सारण, और सिवान
2. तिरहुत प्रमंडल – पश्चिमी चंपारण , पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, और वैशाली
3. दरभंगा प्रमंडल – मधुबनी, दरभंगा, और समस्तीपुर
4. पूर्णिया प्रमंडल – पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, और कटिहार
5. कोशी प्रमंडल – सहरसा, सुपौल और मधेपुरा
6. पटना प्रमंडल – बक्सर, रोहतास, पटना, भोजपुर, नालंदा, और कैमूर
7. मगध प्रमंडल – नवादा, औरंगाबाद, गया, अरवल और जहानाबाद
8. मुंगेर प्रमंडल – मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय,और खगड़िया
9. भागलपुर प्रमंडल – भागलपुर और बांका
बिहार का जिला जो उत्तर प्रदेश से सीमा साझा करता है -
पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, भोजपुर, सारण, कैमूर, बक्सर, सिवान, और रोहतास ।
बिहार की जिला जो नेपाल से सीमा साझा करता है -
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, अररिया और किशनगंज ।
बिहार का जिला जो पश्चिम बंगाल से सीमा साझा करता है -
किशनगंज, पूर्णिया, और कटिहार
बिहार का जिला जो झारखंड से सीमा साझा करता है -
कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, और रोहतास
If you have any doubts, Please let me know.