1. बिहार एक कृषि प्रधान देश है , जहां 80 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर रहते है ।
2. बिहार का कुल क्षेत्रफल 93.60 लाख हेक्टेयर है ।
3. क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार, भारत का 12 वां बड़ा राज्य है ।
4. भारत के कुल क्षेत्रफल का 2.86 % भू – भाग बिहार का है ।
5. बिहार मे चार प्रकार की फासले उगाई जाती है । भदई , खरीफ , रबी और गरमा ।
6. बिहार की प्रमुख फसल धान है ।
7. बिहार मे 55.56 % लाख हेक्टेयर भूमि पर वास्तविक खेती होती है ।
8. बिहार मे 73.96 लाख हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य है ।
9. बिहार मे सिंचाई का प्रमुख साधन नहरे है ।
10. बिहार मे कुल 6374 वर्ग किमी आधुसूचित वन क्षेत्र है ।
11. बिहार मे 78.87 % भौगोलिक क्षेत्र वन है ।
12. बिहार मे प्रति व्यक्ति वन भूमि का औसत मात्र 0.05 हेक्टेयर है जो राष्ट्रीय औसत 0.53 हेक्टेयर से बहुत कम है ।
13. बिहार राज्य मे खनिज संपदा देश के खनिज संपदा से 1 % प्रतिशत से भी कम है ।
14. बिहार मे तापीय विद्धुत के प्रमुख केंद्र कहलगाँव , अमझौर , काटी और बरौनी ।
15. बिहार मे चुना पत्थर कैमूर और रोहतास मे मिलते है ।
If you have any doubts, Please let me know.