भारत की जनगणना
प्रथम जनगणना का प्रयास 1872 ई मे लॉर्ड मेयो के समय मे किया गया था । लेकिन एक क्रमबद्ध जनगणना की शुरुआत 1881 ई मे लॉर्ड रिपन के समय हुआ था । 1881 ई से अब तक प्रत्येक 10 वर्ष बाद जनगणना का कार्य भारत सरकार द्वारा किया जाता है । भारतीय संविधान की धारा – 246 के अनुसार जनगणना कराने का दायित्व संघ सरकार को होता है । जो संविधान के सातवी अनुसूची के अंतर्गत संघ सरकार को आता है । जनसंख्या के दृष्टि भारत वर्तमान मे प्रथम स्थान पर है , और दूसरे स्थान पर चीन है । 1911 - 21 का दशक भारतीय जनसंख्या की महान विभाजक रेखा कहा जाता है ।
भारतीय जनगणना 2011
· जनगणना 2011 के अनुसार भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का 2.4% है .
· 2011 की जनगणना भारत की 15 वीं जनगणना है ।
· 2011 की जनगणना स्वतंत्र भारत की 7 वीं जनगणना है ।
· 2011 जनगणना का शीर्षक वाक्य “ हमारी जनगणना हमारा भविष्य “ था।
· 2011 के अंतिम आकड़ों का प्रकाशन गृह सचिव जी के पिल्लई द्वारा किया गया ।
· 2011 जनगणना के महापंजीयक व जनगणना आयुक्त सी चंद्रमौलि द्वारा किया गया ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार कुल ( पुरुष और महिला ) साक्षरता दर 73 % है ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार महिला साक्षरता दर 64.6 % था ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार महिला साक्षरता दर 80.9 % था ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 1,21,08,54,977 था ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार पुरुष की जनसंख्या 623.7 मिलियन ( 51.54 % ) था ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार महिला की जनसंख्या 586.4 मिलियन ( 48.46 % ) था ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार 0- 6 आयु वर्ग की जनसंख्या 16,44,78,150 ( 13,58 %) था ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किमी 382 था ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार 2001 – 11 जनसंख्या दशकीय वृद्धि दर 18,14,55,986 ( 17.7 %) था ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या वृद्धि 181 मिलियन था ।
· जनसंख्या की दृष्टि से शीर्ष क्रम वाले पाँच राज्य ( उत्तर प्रदेश > महाराष्ट्र > बिहार > पश्चिम बंगाल > आंध्र प्रदेश .
· न्यूनतम जनसंख्या वाले पाँच राज्य ( गोवा < सिक्किम <त्रिपुरा < नागालैंड < मिजोरम )
· केंद्रशासित प्रदेश की जनसंख्या का घटता क्रम ( दिल्ली > पुददुचेरी >चंडीगढ़ >अंडमान – निकोबार द्वीप समूह
· जनसंख्या के दृष्टि से सबसे छोटे केंद्रशासित प्रदेश ( दादर एवं नगर हवेली > दमन और दीव समूह > लक्षयद्वीप )
· सर्वाधिक शहरी जनसंख्या प्रतिशत वाले शीर्ष पाँच राज्य ( गोवा > मिजोरम > तमिलनाडु > केरल > महाराष्ट्र )
· सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाले शीर्ष पाँच राज्य ( हिमाचल प्रदेश > बिहार > असम >ओडिसा > मेघालय )
· सर्वाधिक लिंगानुपात वाले पाँच राज्य ( केरल > तमिलनाडु >आंध्र प्रदेश >मणिपुर > छतीसगढ़ )
· सर्वाधिक साक्षरता दर वाले पाँच राज्य ( केरल > मिजोरम >गोवा >त्रिपुरा >हिमाचल प्रदेश )
· शिशु लिंगनुपात ( 0 – 6 ) वर्ष 2011 मे शिशु लिंगनुपात वर्ष 2001 मे 927 से गिरकर 919 हो गया ।


If you have any doubts, Please let me know.