Type Here to Get Search Results !

One Liner Current Affairs ( 26 August, 2023 )



  1. एटीएस होमक्राफ्ट को " इमर्जीग डेवलपर ऑफ द ईयर " के रूप मे सम्मानित किया गया है । 
  2. लिकटेन्सटीन मे भारत का अगला राजदूत के रूप मे मृदुल कुमार को नामित किया गया है । 
  3. हाल ही मे C - DOT ( सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स ) ने अपना 40 स्थापना दिवस मनाया । 
  4. हाल ही मे आयोजित स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता मे इंदौर सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी  है । 
  5. हाल ही मे आयोजित स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता मे मध्य प्रदेश को स्मार्ट सिटी मिशन मे अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए शीर्ष राज्य चुना गया है । 
  6. हाल ही मे आयोजित स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ रहा । 
  7. चंद्रयान -3 चंद्रमा के जिस स्थल पर लैंड किया था उस स्थल को शिव शक्ति के रूप मे जाना जाएगा । 
  8. वह स्थान जहां चंद्रयान - 2 ने चंद्रमा पर पाने पद चिन्ह छोड़े थे , उस स्थल को तिरंगा पॉइंट के नाम से जाना जाएगा । 
  9. हिंदुस्तान राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप मे अब प्रत्येक साल 23 अगस्त को मनाया जाएगा । 
  10. बाकू , अजरबैजान मे आयोजित विश्व चैम्पियनशिप मे भारतीय महिला फ्री पिस्टल टीम ने स्वर्ण पदक जीती है ।
  11. हाल ही मे श्रेथा थाविसिन को थाईलैंड के प्रधानमंत्री के रूप मे चुना गया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area