Type Here to Get Search Results !

कंपनी का शासन ( 1773 से 1858 तक )/ Company rule (1773 to 1858)

 कंपनी का शासन 

1773 से 1858 तक 

___

By Vinod Kumar

1773 का रेगुलेटींग एक्ट : -

·         भारत मे ईस्ट इंडिया कंपनी के कार्यों को नियमित और नियंत्रित करने की दिशा मे ब्रिटिश सरकार द्वारा उठाया गया यह पहला कदम था ।

·         इसके द्वारा पहली बार कंपनी के प्रशासनिक और राजनैतिक कार्यों को मान्यता मिली ।

·         इसके द्वारा भारत मे केन्द्रीय प्रशासन की नीव रखी गई ।

अधिनियम की विशेषताएं : -

·         बंगाल के गवर्नर का का जनरल पद नाम दिया गया ।

·         उसकी सहायता के लिए एक चार सदस्यीय कार्यकारी परिषद का गठन किया गया ।

·         कलकत्ता मे 1774 मे एक उच्चत्तम न्यायालय की स्थापना की गई ।

·         पहले गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंगस थे ।

1784 का पिट्स इंडिया एक्ट :-

·         इसने कंपनी के राजनैतिक और वाणिज्यिक कार्यों का पृथक – पृथक कर दिया ।

·         इसने निदेशक मण्डल को कंपनी के व्यपरिक मामलों के अधीक्षण की अनुमति तो दे दी , लेकिन राजनैतिक मामलों के प्रबंधन के लिए नियंत्रण बोर्ड ( बोर्ड ऑफ कंट्रोल ) नाम से एक नए निकाय का गठन किया गया । इस प्रकार द्वैधशासन की व्यवस्था का शुभारंभ किया गया ।

इस प्रकार , यह अधिनियम दो कारणों से महत्वपूर्ण था –

                                i.            भारत मे कंपनी के अधीन क्षेत्र को पहली बार “ ब्रिटिश आधिपत्य का क्षेत्र “ कहा गया ।

                              ii.            ब्रिटिश सरकार को भारत मे कंपनी के कार्यों और इसके प्रशासन पर पुन नियंत्रण प्रदान किया गया ।

1833 का चार्टर अधिनियम : -

·         इसने बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया ।

·         जिससे सभी नागरिक आर सैन्य शक्तियां निहित थी ।

·         इस अधिनियम ने पहली बार एसी सरकार का निर्माण किया जिसका ,ब्रिटिश कब्जे वाले सम्पूर्ण भारतीय क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण था ।

·         इसने मद्रास और बंबई के गवर्नरो को विधायिका संबंधी शक्ति से वंचित कर दिया ।

·         भारत के गवर्नर जनरल को पूरे ब्रिटिश भारत मे विधायिका के सैमीट अधिकार प्रदान कर दिए गये ।

1853 का चार्टर अधिनियम : -

·         इसने पहली बार गवर्नर जनरल परिषद के विधायी एवं प्रशासनिक कार्यों को अलग कर दिया । 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area