Type Here to Get Search Results !

13 NOVEMBER ONE LINER CURRENT AFFAIRS

 

  1. भारत अमेरिका आर्थिक और वित्तीय साझेदारी की 9 वीं मंत्रिस्तरीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित किया गया I 

  2. 11 - 12 नवम्बर को वाराणसी में पीएम गति शक्ति मल्टीमॉडल जलमार्ग शिखर सम्मलेन का आयोजन हुआ I 

  3. श्री नादप्रभु केम्पोगौड़ा की 108 फीट लम्बी कांस्य प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री ने बंगलुरु में किया है I 

  4. राष्ट्रिय शिक्षा दिवस 11 नवम्बर को मनाया गया I जिसका विषय “ पाठ्यक्रम बदलना , शिक्षा बदलना “ है I 

  5.  लोक सेवा प्रसारण दिवस 12 नवम्बर को मनाया गया I 

  6. आई सी सी के नये अध्यक्ष न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्केल को दो सालो के लिए नियुक्त किया गया है I 

  7. हाल ही में आयोजित पेरिस फोरम के पांचवे संस्करण का आयोजन किया गया , जिसका विषय “ बहुसंकट से बाहर निकलना “ था I 

  8. 9 वां आसियान शिखर सम्मलेन का आयोजन नोम पेन्ह , कम्बोडिया में किया गया I भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जगदीप धनखड़ ( उपराष्ट्रपति ) ने किया था I 

  9. एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन अम्मान , जॉर्डन में हुआ था I जिसमे भारत ने कुल 12 पदक ( स्वर्ण 4 , रजत 2 , कांस्य 6 ) जीते I 

  10. हाल ही में सर डेविड बटलर जिसे आधुनिक चुनाव विज्ञान के जनक कहा जाता था उनका निधन हो गया I  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area