हाल ही एप्पल कम्पनी ने अपनी आईफोन को 5 जी सक्षम
बनाने के लिए बीटा कार्यक्रम लांच किया I
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवम्बर को प्रगति मैदान ,
नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा I
टी - 20 विश्व कप का फ़ाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान
के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड , ऑस्ट्रेलिया में हुआ जिसमे इंग्लैंड
की जीत हुई I
सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाडी ; विराट कोहली ( भारत )
सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाडी ; वानिंदु हसरंगा ( श्रीलंका )
बाल दिवस 14 नवम्बर को मनाया जाता है I
बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर मनाया जाता है I
पंडित जवाहरलाल नेहरु को “ चाचा नेहरु “ भी कहा जाता है I
पंडित जवाहरलाल नेहरु भारत के प्रथम प्रधान मंत्री( 15 अगस्त ,
1947 से 27 मई 1964 तक ) रहे I
भारत और फ़्रांस के बीच सातवाँ संस्करण “ गरुड़ VII “ वायु अभ्यास
जोधपुर में सम्पन्न हुआ I
विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर को मनाया जाता है जिसका विषय
“ एक्सेस तू डायबिटीज एजुकेशन “ है I


If you have any doubts, Please let me know.