1. एक निश्चित राशि साधारण ब्याज पर निवेश करने पर 8 वर्ष में तिगुनी हो जाती है । वह कितने वर्षों में 17 गुना हो जाएगी?
2.साधारण ब्याज की वह दर ज्ञात कीजिए जिस पर कोई धनराशि 8 वर्ष में 5 गुना हो जाती है ?
3.यदि साधारण ब्याज पर लगाई गई कोई धनराशि 7 वर्ष में 4 गुना हो जाती है ,तो कितने वर्षों में वह 16 गुना हो जाएगी ?
4.कोई धनराशि 8 वर्ष में खुद का दोगुना हो जाता है ,तो ब्याज दर (प्रतिशत ) में कितना होगा?
5.4 वर्ष में 5 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर से dey 6450 रु के ऋण के निपटारे के लिए कितना वार्षिक भुगतान करना होगा?
6.जितना 5 वर्ष में 4 प्रतिशत की साधारण ब्याज दर पर रू 6000 पर होगा उतना ब्याज रू 8000 की राशि पर 3 प्रतिशत प्रति वर्ष दर पर कितने समय होगा?
7.कोई धनराशि साधारण ब्याज पर 5 वर्ष में 1020 रू तथा 8 वर्ष में ₹1200 हो जाती है तो मूलधन का मान क्या होगा?
8.कोई धनराशि साधारण ब्याज पर 3 वर्ष में ₹840 तथा 7 वर्षों में 1200 हो जाती है ।तो मूलधन का मान क्या होगा?
9.₹800 की राशि साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर 3 वर्ष में ₹956 हो जाती है ।यदि ब्याज दर 4% बढ़ा दी जाए तो वह राशि 3 वर्ष में कितनी हो जाएगी।
10.राहुल ₹20000 में से कुछ राशि 8% की साधारण ब्याज पर और शेष राशि 4/3% ही साधारण ब्याज पर उधार देता है 1 वर्ष के बाद कुल ₹800 की आय होती है तो 8% पर दी गई राशि ज्ञात कीजिए?
डाउनलोड पीडीएफ क्लिक
If you have any doubts, Please let me know.