1. विटामिन ए की कमी से रतौंधी रोग होता है । इसका रासायनिक नाम रेटिनॉल है । वसा में घुलनशील विटामिन KEAD तथा जल में घुलनशील विटामिन BC है। विटामिन शब्द का प्रयोग सी फंक द्वारा सन 1911 में किया गया।
2. यकृत मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि तथा अग्नाशय मानव शरीर की सबसे दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है। अग्नाशय एक साथ अंतः स्रावी (नलिका हीन ) और बाहि स्रावि ( नलिका युक्त ) दोनो प्रकार की ग्रंथि है।
3. पीयूष ग्रंथि , अवटू ग्रंथि अधिवृक्क ग्रंथि , जनन ग्रंथि सभी अंतः स्रावी ग्रंथि है । इसमें हार्मोन का स्राव होता है ।
4. दुग्ध ग्रंथि, स्वेद ग्रंथि, अश्रु ग्रंथि बहि स्रावी ग्रंथि । इसमें इंजाइम का स्राव होता है।
5. डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिर्वतन करता है ।
6. विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तन करता है ।
7. विद्युत सेल रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिर्वतन करता है ।
8. लाउडस्पीकर विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में परिर्वतन करता है ।
9. मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवम ऊष्मा ऊर्जा में परिवर्तन करता है ।
10. ओजोन छिद्र का कारण क्लोरो फ्लोरो कार्बन होता है ।
11. पेरीस्कोप द्वारा पनडुब्बियों में उपयोग होने वाला ऐसा उपकरण जिसकी सहायता से पानी में डूबी को पानी के ऊपर का दृश्य दिखाई पड़ता है।
12. न्यूक्लिक अम्ल अनुवांशिक गुणों का वहन करता है।
13. वसा की कमी से त्वचा सूखी हो जाते हैं।
14. शरीर में ऊर्जा उत्पादन तथा मरम्मत का कार्य प्रोटीन का होता है।
15. मानव शरीर लगभग 12% भाग प्रोटीन से निर्मित होता है।
16. पारा को लौह पात्र में रखा जाता है क्योंकि यह लोग के साथ अमलगम नहीं बनाता है।
17. ठोस में ऊष्मा का संचरण चालक विधि द्वारा होता है।
18. गैसों तथा द्रवों में ऊष्मा का संचरण संवहन विधि द्वारा होता है।
19. आर्गन का उपयोग आर्क वेल्डिंग में निष्क्रिय वातावरण उत्पन्न करने के लिए किया जाता है।
20. रेडॉन को छोड़कर सभी अक्रिय गैस वायुमंडल में पाई जाती है।
21. आवर्त सारणी में शून्य वर्ग में अक्रिय गैस रखे गए हैं जिनकी संख्या 6 है ।
22. प्रोटीन शब्द का सर्वप्रथम उपयोग जे बरजेलियम ने किया था ।
23. लेंस की गोलाई कम होती है लेंस की फोकस दूरी बढ़ जाती है तथा लेंस की क्षमता घट जाती है तो उसे दूर दृष्टि दोष करते हैं।
24. दूर दृष्टि दोष से ग्रसित व्यक्ति को निकट की वस्तुओं स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ती है इसके निवारण के लिए उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है।
25. निकट दृष्टि दोष में मनुष्य को निकट की वस्तु दिखाई पड़ती है किंतु दूर की वस्तु दिखाई नहीं पड़ते है।
26. समान दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 सेंटीमीटर होते हैं।
27. पोलियो वायरस से पोलियो रोग होता है।
28. फलों के अध्ययन को हॉर्टिकल्चर कहा जाता है।
29. जड़ पौधों का अवरोही भाग है जो मूलांकुर से विकसित होता है।
30. तनाव प्राकुर से विकसित होता है । यह पौधे का प्ररोह बनता है ।
31. फलों का निर्माण अंडाशय में होता है।
32. गर्भवती महिलाओं में प्राया कैल्शियम एवं आयरन की कमी हो जाती है।
33. अवटू ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन थायरोक्सिन एवं ट्रायोगेथाईरोनिन में आयोडीन की मात्रा पाई जाती है।
34. भोजन में आयोडीन की कमी से घेंघा रोग होता है।
35. पृथ्वी की त्रिज्या का घनत्व 5.5 ग्राम सेंटीमीटर^3 है तथा त्रिज्या लगभग 6370 किलोमीटर है ।
36. भूपटल पर सबसे अधिक ऑक्सीजन की मात्रा 46.8 प्रतिशत पाया जाता है तथा दूसरा सबसे अधिक सिलिकॉन की मात्रा 27.72 प्रतिशत पाया जाता है तथा तीसरा अल्मुनियम की मात्रा 8.13 प्रतिशत पाया जाता है ।
37. भारत में प्रथम परखनली शिशु का जन्म 6 अप्रैल 1986 को मुंबई में हुआ था जिसका नाम इंदिरा रखा गया था।
38. विश्व की प्रथम परखनली का जन्म 28 जुलाई 1978 को इंग्लैंड में हुआ था।
39. प्रकाश की तरंग धैर्य ऐंगस्ट्रांग में मापते हैं ।
40. बैंगनी रंग का विक्षेपण अधिक तथा लाल रंग का विक्षेपण कम होता है।
41. सोडियम नाइट्रेट का उपयोग खाद के रूप में किया जाता है।
42. सोडियम बाई कार्बोनेट का उपयोग अग्निमाशक यंत्र में तथा बेकरी उद्योग में किया जाता है ।
43. मनुष्य का हृदय 4 कोष्ठो का बना होता है।
44. शरीर से हृदय की ओर ले जाने वाले रक्त वाहिनी को शिरा कहते हैं।
45. हृदय से शरीर की ओर ले जाने वाले रक्त वाहिनी को धमनी कहते हैं ।
46. हृदय हृदयावरण नामक थैली में सुरक्षित रहता है ।
47. कुचरेरिया द्वारा फाइलेरिया रोग होता है ।
48. क्लोरोफिल प्रकाश संश्लेषण का केंद्र होता है।
49. क्लोरोफिल पतियों में हरे रंग का वर्णक है ।
50. लोहा लाल रुधिर कणिकाओं में हिमोग्लोबिन बनाने में सहायक होता है उत्तक में ऑक्सीकरण के लिए आवश्यक होता है।
भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष पीडीएफ डाउनलोड
If you have any doubts, Please let me know.