1. किसी परमाणु के नाभिक में धन आवेशित प्रोटोन और विद्युत उदासीन न्यूट्रॉन होते हैं और नाभिक के चारो और ऋण आवेशित इलेक्ट्रॉन विभिन्न कक्षाओं में परिक्रमा करता है । सामान्य परमाणु में प्रोटोन और इलेक्ट्रॉन की संख्या बराबर होती है।
2. नाभिकीय रिएक्टर में यूरेनियम 235 जैसे विखंडन में पदार्थ से नियंत्रित नाभिकीय विखंडन होता है और विमोचित ऊष्मा ऊर्जा का उपयोग विद्युत उत्पन्न करने में होता है।
3. नाभिकीय संलयन में हल्के एक भारी नाभिक बनाने के लिए संयोग करते हैं और साथ में विशाल ऊर्जा विमोचित होती है ।
4. नाभिकीय विखंडन वह प्रक्रिया है जिसमें किसी भारी परमाणुओं का अस्थाई नाभिक मध्यम भार के दो नाभिक में खंडित हो जाता है और साथ में विशाल ऊर्जा विमोचन करता है।
5. किसी परमाणु के नाभिक के अंदर दो प्रोट्रोन के साथ स्थिर विद्युत प्रतिकर्षण बल और एक प्रोटोन और एक न्यूट्रॉन के बीच प्रबल नाभिकीय आकर्षण बल कार्य करता है।
6. किसी तत्व का रासायनिक गुण उसका तो मैं इलेक्ट्रॉन की संख्या पर निर्भर करता है।
7. यदि किसी तत्व में न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न भिन्न हो तो वह उस तत्व के समस्थानिक कहलाते हैं।
8. किसी तत्व में प्रोटोनो की संख्या को उसका परमाणु क्रमांक कहते हैं और प्रोट्रोनो एवं न्यूट्रोनो की कुल संख्या को द्रव्यमान संख्या कहते हैं ।
9. अल्फा बीटा और गामा विक्रम में मानव शरीर के लिए सबसे अधिक खतरनाक गामा किरण है।
10. नवीकरणीय ऊर्जा का मुख्य स्रोत सौर ऊर्जा है तथा और नवीकरणीय ऊर्जा का मुख्य स्रोत कोयला है।
11. ऊर्जा का स्रोत सूरज के अंदर नाभिकीय संलयन के कारण है।
12. नाभिकीय रिएक्टर में कैंडीमियम छड़ की सहायता से वाक्य विखंडन अभिक्रिया नियंत्रित की जाती है।
13. नाभिक के तनों के बीच लगने वाले आकर्षण बल को नाभिकीय बल कहते हैं।
14. नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की कुल संख्या को द्रव्यमान संख्या कहते हैं।
15. किसी परमाणु का परमाणु क्रमांक नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या के बराबर होता है।
16. सूर्य ,वायु, पानी आदि ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत है जबकि जीवाश्म ईंधन जैसे कोयला ,पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस आदि ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत है।
17. सौर ऊर्जा का स्रोत संलयन प्रक्रिया है जिसमें चार हाइड्रोजन संयुक्त होकर हिलियम बनाते हैं ।
18. यूरेनियम 235 का विखंडन होता है जब उसके नाभिक से मंद वेग से न्यूट्रॉन टकराता है।
19. यूरेनियम 235 तथा यूरेनियम 238 दोनों की संख्या 143 और 146 है ।
20. एक एकीकृत परमाणु द्रव्यमान मात्रक 100 MeV उर्जा के तुल्य है ।
If you have any doubts, Please let me know.