पंचायत चुनाव के लिए न्युनत्तम आयु 21 वर्ष होती है I
पंचायती राज विषय राज्यसुची के अंतर्गत आता है I
राष्ट्रिय पंचायत दिवस 24 अप्रैल को मनाया जाता है I
पंचायती राज के लिए भाग IX ( 9 ) और अनुच्छेद 243 से 243 ण( O ) तक है I
पंचायती राज की सबसे छोटी इकाई “ ग्राम पंचायत“ है I जिसका नेतृत्व “ मुखिया “ द्वारा होता है I
मुखिया , सरपंच , वार्ड सदस्य का कार्यकाल पांच वर्षो का होता है I
ग्राम पंचायत के के प्रधान को मुखिया कहा जाता है I
एक ग्राम पंचायत में एक या एक से अधिक ग्राम हो सकते है I
एक ग्राम पंचायत को को कम से कम हर साल नौ लाख रूपये का बजट मिलता है I
मनरेगा के तहत केंद्र सरकार से हर साल लगभग 12 करोड़ रूपये मिलता है I
भारतीय संविधान की 11 वीं अनुसूची को 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा 1992 में जोड़ा गया था I इस अनुसूची में कुल 29 विषय शामिल है I इस अनुसूची में पंचायतीराज की शक्तियां , गरमीं विकास , गरीबी उन्मूलन , बाजार , सड़क और पिने का पानी जैसे जरुरी विषय शामिल है I
बलवंत राय मेहता को भारत के पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार कहा जाता है I
लार्ड रिपन ने 1882 ई में स्थानीय स्वशासन संबंधी प्रस्ताव पारित किया I जिसे भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के इतिहास में “ मैग्नाकार्टा “ कहा जाता है I
इस प्रस्ताव के तहत लार्ड रिपन ने नगरीय स्थानीय संस्था , ग्राम पंचायत , न्याय पंचायत तथा जिला स्तर जिला बोर्ड का गठन किया गया I
पंचायत प्रणाली के तीन स्तर ग्राम स्तर ( ग्राम पंचायत ) , गाँवों के समूह ( ब्लॉक पंचायत ), और जिला स्तर ( जिला पंचायत ) I
पंचायती राज ग्राम स्तर पर सरकार का एक स्वरुप है जहाँ प्रत्येक गाँव अपनी गतिविधियाँ के लिए जिम्मेदार होता है I
2 अक्तूबर , 1959 ई को पहली बार राजस्थान के नागौर जिला में पंडित जवाहरलाल नेहरु ने देश की पहली त्रिस्तरीय पंचायत का उदघाटन किया I
11 अक्तूबर , 1959 ई को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले के शादनगर विकास खंड में दूसरी बार शुरू किया गया I
पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने वाला 64 वां संविधान संशोधन विधेयक पारित करना था लेकिन राज्यसभा में आपेक्षित बहुमत प्राप्त नही करने के कारण यह विधेयक 73 वां संविधान संशोधन किया गया I
73 वां संविधान संशोधन अधिनियम सम्पूर्ण भारत में 24 अप्रैल , 1993 को लागू हुआ था I
अनुच्छेद 243 बी के तहत राज्य ग्राम , मध्यवर्ती और जिला स्तर पर पंचायत का अग्थान करेगा I
मध्यवर्ती पंचायत का अग्थान उन राज्यों में किया जायेगा , जिनकी जनसंख्या 20 लाख या उससे अधिक है I
अनुच्छेद 243 सी (C ) के तहत पंचायतो की संरचना के संदर्भ में पुबंध कर सकता है I
अनुच्छेद 243 डी ( D ) के तहत पंचायतो में आरक्षण से सम्बंधित प्रावधान दिए गये है I
अनुच्छेद 243 ई ( E ) के तहत किसी विधि के अधीन कार्यकाल से पूर्व विघटित नही की जाती है I यदि विघटित की स्थिति में 6 माह के भीतर पुहा चुनाव करा लिया जायेगा I
अनुच्छेद 243 आई ( I ) , राज्य के राज्यपाल प्रति वर्ष पर राज्य वित्त आयोग का गठन करेगा जी पंचायतो की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करता है I
अनुच्छेद 243 के ( K ) , पंचायतो के लिए कराये जाने वाले सभी निर्वाचनो का संचालन और अधीक्षण राज्य निर्वाचन आयोग करेगा I
If you have any doubts, Please let me know.