- शिशु में प्रत्येक लक्षण माता और पिता के डीएनए से प्रभावित होते है .
- ल्युवेनहॉक ने सबसे पहले स्वतंत्र जीवित कोशिकाओं की खोज तालाब के जल में किया था .
- रॉबर्ट हुक ने कोशिकाओं की खोज उन्हें पतली कार्क के टुकड़े में देखकर किया था .
- कोशिका का प्लाज्मा झिल्ली कोशिका के भीतर तथा बहार आने जाने की अनुमति देता है .
- कोशिका भित्ति , कोशिका झिल्ली , कोशिका द्रव्य ,केन्द्रक में से पादप कोशिकाओं का कोशिका झिल्ली भाग चयांताम्क पारगम्य होता है .
- एक कोशिकीय जिव कोशिका विभाजन के द्वारा प्रजनन करता है .
- सुत्रकनिका अंग में पाइरुविक अम्ल टूटकर कार्बन डाईऑक्साइड जल तथा उर्जा में परिवर्तित हो जाता है .
- पादप कोशिका भित्ति मुख्यतः सेलुलोज से बने होते है .
- सूत्रकणिका को " कोशिका का शक्तिगृह " कहा जाता है .
- " लाईसोसोम " को आतम हत्या की थैली कहा जाता है .
- किसी कोशिका में सेंट्रीओल का मौलिक कार्य कोशिका वुभाजन में सहायता करना होता है .
- रॉबर्ट एडवर्ड्स ने आईवीएफ तकनीक कि खोज की है.
- सभी पौधों एवं जंतु कोशिकाओं से बने है तथा कोशिका जीवन की मुलभुत इकाई है " यह सिद्धांत कोशिका सिद्धांत का है .
- कोशिका में स्थित तरल जैविक पदार्थ को " जीवद्रव्य " का नाम जे ई पुरकिन्जे ने दिया था .
- लक्षणों के वन्शानुगति के नियमो के अनुसार , प्रत्येक लक्षण के लिए प्रत्येक शिशु में दो विकल्प होते है.
- शिशु के लड़की होने के लिए वंशानुगत गुणशुत्रो का सही जोड़ा पिता और माता दोनों से X जोड़ा .
- कोशिका में राइबोसोम का मुख्य कार्य प्रोटीन संश्लेषण है .
- फूलो और बीजो को क्रोमोप्लास्ट रंग प्रदान करता है .
- कोशिका में क्रोमोजोम , डीएनए और प्रोटीन से मिलकर बने होते है .
- कोशिका सिद्धांत का प्रस्ताव देने वाले वैज्ञानिक का नाम शलाईडेन और श्वान है .
कोशिका एवं अनुवांशिकता
September 21, 2022
0
Tags
If you have any doubts, Please let me know.