Type Here to Get Search Results !

वैज्ञानिक यन्त्र और उसके उपकरण / Scientific instrument and its instruments

 



अल्टीमीटर 

ऊंचाई मापक यन्त्र है जिसका उपयोग विमानों के में किया जाता है 

एनोमीटर 

वायु के बल तथा गति को मापा जाता है तथा यह वायु की दिशा भी बताता है 

ऑडियोमीटर 

यह ध्वनि की तीव्रता को  मापता है 

एयरोमीटर 

वायु और गैसों के घनत्व एव भार को मापता है 

एक्तिनोमीटर 

विधुत चुम्बकीय विकिरण की तीव्रता को मापता है 

एक्युमुलेटर  

विधुत उर्जा उत्पन्न करने वाली द्वितीयक सेल ( बैटरी )

ऑडियोफोन 

इसे लोग सुनने में सहयता के लिए कान में लगाते है , इससे सुनने की मशीन भी कहते है 

बैरोग्राफ 

यह वायुमंडल के दाब में होने वाले परिवर्तन को लगातार मापता रहता है 

बैरोमीटर 

वायुदाब मापने का यन्त्र 

बाईनोक्युलर 

यह उपकरण दूर की वास्तु को देखने के काम में आता है 

साईंटोट्रोन 

कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने में काम में आने वाला यंत्र 

साइक्लोट्रोन 

आवेशित कण जैसे नाभिक कण प्रोट्रोन , इलेक्ट्रोन आदि को त्वरित किया जाता है 

डायनेमोमीटर 

विधुत शक्ति एवं बल आघूर्ण को मापने का यन्त्र 

डिक्टाफोन 

अपनी बात तथा आदेश दुसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए इस यंत्र द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है 

फैदोमीटर 

यह यंत्र समुंद्र की गहराई नापने के काम आता है 

गाईरोस्कोप 

घुमती हुयी वस्तु की गति ज्ञात करना  

हाईड्रोमीटर 

द्रव्यों की आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करना 

हाईड्रोफोन 

पानी के अंदर ध्वनि तरंगो की गणना करने में काम आने वाला यंत्र 

हाइग्रोस्कोप  

वायुमंडलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यन्त्र 

किमोग्राफ 

रक्तचाप , ह्रदय स्पन्दन , आदि शारीरिक गतियों या कारको के परिवर्तन क ग्राफ बनाता है  

लैक्टोमीटर 

दूध की शुद्धता जांच करने का यन्त्र 

दाबमापी 

गैसों का दाब ज्ञात किया जाता है 

मैकमीटर 

वायुयान की गति को ध्वनि की गति के पदों को मापता है 

माइक्रोफोन 

यह यंत्र ध्वनि तरंगो का विधुत स्पंदनो में परिवर्तन करता है 

ओडोमीटर 

मोटरगाडी की गति को ज्ञात किया जाता है 

पेरिस्कोप 

पानी के अन्दर है तो पानी की सतह का अवलोकन किया जा सकता है , या दीवार के उस पार देखने के लिए प्रयोग में लाया जाता है 

पायरोमीटर 

उच्च तापो को मापने का यन्त्र है जैसे यह सूर्य के ताप को भी मापता है 

पॉलीग्राफ 

झूठ का पता लगाने वाला यन्त्र तथा हृदय स्पन्दन , रक्तचाप , श्वसन आदि 

सिस्मोग्रफ 

इस यन्त्र के द्वारा पृथ्वी की स्थ पर आने वाले भूकम्प के झटके की तीव्रता को मापता है 

स्पेक्ट्रोमीटर 

रंगों के तरंग दैर्ध्य को मापा जाता है 

स्फिग्मोनोमीटर 

रक्तचाप  का दाब को मापा जाता है 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area