रेलवे ग्रुप डी में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न - 2

1. भारत मे किस राज्य मे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का घनत्व सबसे अधिक है ?
2. एक कण स्थिर परिमाण के बल द्वारा क्रियान्वित होता है जो हमेशा कण के वेग के लम्बवत होता है , कण की गति एक समतल सतह मे होती है । यह इस प्रकार होता है क्योंकि –
3. मशीन द्वारा निरंतर ऊर्जा प्रदान किए जाने पर एक वस्तु सीधी रेखा मे आगे बढ़ती है । वस्तु द्वारा ‘ t ‘ समय मे चली गई दूरी ____________ के आनुपातिक होगा ।
4. दिल्ली सल्तनत के निम्नलिखित मे से किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से आगरा स्थानांतरित किया था ?
5. पंचायती राज के लिए अशोक मेहता समिति को __________सरकार द्वारा नियुक्त किया गया था ।
6. इसरो के नए प्रमुख मे किसे नियुक्त किया गया है ?
7. भारत मे पंचायती राज दिवस कब मानया जाता है ?
8. निम्नलिखित मे से किस सम्राट ने तीर्थयात्रा कर को पुनः शुरू किया था ?
9. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय को स्वयं की अवमानना के लिए दंडित करने की शक्ति है ?
10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का विभाजन जिसे ‘ सूरत विभाजन ‘ के रूप मे जाना जाता है , किस वर्ष हुआ था ?
11. निम्नलिखित मे से कौन सी नदी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है ?
12. इंडियन होम रूल सोसायटी की स्थापना किसने किया था ?
13. निम्नलिखित मे से कौन बौद्ध संघ मे प्रवेश करने वाली पहली महिला थी ?
14. निम्नलिखित मे से किस अनुच्छेद मे जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लेख है ?
15. केन्द्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान ( चेन्नई , तमिलनाडु ) का स्थापना कब हुआ था ?
16. 18 वीं शताब्दी के मध्य में बंगाल से अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा निर्यात की मुख्य वस्तुएं थीं ?
17. निम्नलिखित में से कौन सा चंपारण सत्याग्रह का एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू है?
18. 1948 स्थापित “ हिन्दू मजदूर सभा “ के संस्थापक कौन थे ?
19. भारत मे धार्मिक प्रथाओं के संदर्भ मे “ चरणकवासी “ संप्रदाय का सम्बन्ध है ?
20.निम्नलिखित मे से किस विदेशी यात्री ने भारत के हीरे और हीरे की खानों के बारे मे विस्तृत चर्चा की है ?
21. यदि भारत के राष्ट्रपति किसी विशेष राज्य के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत प्रदान की गई शक्ति का उपयोग करते हैं, तो –
22.निम्नलिखित मे से कौन सी एक कृत्रिम झील है ?
23.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. यह श्रम और रोजगार मंत्रालय की प्रमुख योजना है।
2. यह, अन्य बातों के अलावा, सॉफ्ट स्किल, एंटरप्रेन्योरशिप, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता में भी प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
3. इसका उद्देश्य देश की अनियमित कार्यबल की दक्षताओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे में संरेखित करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
24.1920 मे निम्न मे से किसने इसका नाम बदल कर “ स्वराज्य सभा “ कर दिया ?
25."3 डी प्रिंटिंग" में निम्नलिखित में से कौन से अनुप्रयोग हैं?
1. कन्फेक्शनरी आइटम की तैयारी
2. बायोनिक कान का निर्माण
3. मोटर वाहन उद्योग
4. पुनर्निर्माण सर्जरी
5. डेटा प्रोसेसिंग तकनीक
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें –
26.निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 ने खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम, 1954 की जगह ली।
2. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक के प्रभार में है और परिवार कल्याण।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
27.भारत ने दायित्वों के अनुपालन के लिए, भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999 को अधिनियमित किया –
28. निम्नलिखित शहरों मे से कौन सा दिल्ली के देशान्तर के निकट स्थित है ?
29.निम्नलिखित मे से किस राज्य मे पखुई वन्यजीव अभयारण्य स्थित है ?
30.भारतीय संदर्भ में, `अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA)’ के साथ 'अतिरिक्त प्रोटोकॉल ’का अनुसमर्थन करने का क्या अर्थ है?
31. 1935 के द गवर्नमेंट ऑन इंडिया एक्ट द्वारा स्थापित महासंघ में। रेजीड्यूरी पावर को दिया गया –
32. प्रसिद्ध पेंटिंग “ बानी थानी “ का है ?
33. अरावली और विंध्य पर्वतमाला के बीच कौन स पठान स्थित है ?
34.भारत का आनुपातिक क्षेत्रफल ( मिलियन वर्ग किमी ) क्या है ?
35.भारत से थाईलैंड के लिए हाइवे किस देश से होकर गुजरता है ?
36.निम्नलिखित भारतीय राज्यों मे से कौन पाकिस्तान के साथ सीमा नहीं साझा करता है ?
37.कुडनकुलम संयंत्र भारत मे किस देश के सहयोग से बनाया गया है ?
38.भारत के निम्नलिखित मे से किस राज्य मे बांस ड्रिप सिंचाई विधि प्रचलित है ?
39.देशों के बीच तेजी से एकीकरण या परस्पर सम्बन्ध की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
40.किस क्षेत्र मे परिसंपतियों का स्वामित्व एवं सेवाओं का वितरण निजी व्यक्तियों या कंपनियों के हाथों मे होता है ?

If you have any doubts, Please let me know.