Type Here to Get Search Results !

10 अगस्त करंट अफेअर्स

 10 अगस्त करंट अफेअर्स 


  1. भारत छोडो आन्दोलन दिवस - 8 अगस्त 

  2. भारतीय सेना की ओर से आर्मी दिजैं ब्यूरो ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के साथ समझौता किया है I

  3. माइक्रोसॉफ्ट ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स में शामिल होने वाली पहली बड़ी टेक कंपनी  बन गयी है I 

  4. हाल ही में अभिनेता प्रदीप पटवर्धक  का निधन हो गया है, वे एक मराठी अभिनेता  थे  I 

  5. प्रमोद कुमार को पवार ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है I 

  6. हाल ही में “ वज्र प्रहार “ युद्ध अभ्यास भारत और अमेरिका के बीच हिमाचल प्रदेश के बकहोल में शुरू हुआ I यह 13 वां संस्कारण है I 

  7. विश्व आदिवासी दिवस - 9 अगस्त ( विषय - द रोल ऑफ़ इंडीजेनस विमेन इन द प्रिजर्वेशन एंड ट्रांसमिशन ऑफ़ ट्रेडीशनल नॉलेज )

  8. बर्मिंघम राष्म्न्दल में भारत ने कुल 61 पदक जीते जिसमे 22 स्वर्ण , 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल थे . 8 अगस्त 2022 को राष्ट्रमंडल खेल संपन्न हुआ I 

  9. हाल ही में लद्दाख के सर्वोच्च्य नागरिक सम्मान “ dPal rNgam Duston “ पुरस्कार से तिब्बती अध्यात्मिक नेता दलाई लामा को सम्मानित किया गया है  I 

  10. भारतीय सेना ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से “ हिम ड्रोन - ए - थॉन “ की शुरुआत किया है I

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area