रेलवे ग्रुप डी में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न
1. फरवरी 2020 मे संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉस एंजल्स मे डॉल्बी थियेटर मे आयोजित 92 वें अकादमी पुरस्कार समारोह मे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसने जीता है ?
2. जवारी 2020 मे दिमित्री मेदवेदेव ने इस्तीफा दे दिया । वह निम्नलिखित मे से किस देश के प्रधानमंत्री थे ?
3. “ क्योटो प्रोटोकॉल “ किस सम्मेलन से संबंधित है ?
4. तीसरी बौद्ध परिषद कहाँ आयोजित की गई थी ?
5. 2019 मे सरस्वती सम्मान पुरस्कार किसे मिल है ?
6. द बैंकर पत्रिका द्वारा एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए 2020 के केन्द्रीय बैंकर के रूप मे किसे चुना गया है ?
7. जनवरी 2020 मे अंटार्कटिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी ( 4987 मीटर ) , विन्सन मासिफ़ पर किसने विजय हासिल कि थी ?
8. निम्नलिखित मे से किस पक्षी को गोवा 2020 राष्ट्रीय खेल का शुभंकर घोषित किया गया है ?
9. निमलिखित मे से संसद के किस सदन मे धन विधेयक मे संशोधन नहीं किया जा सकता है ?
10. निम्नलिखित तत्वों मे से किसमे सबसे अधिक इलेक्ट्रॉन बंधुता है ?
11. ओम ____________की एस आई इकाई है ।
12. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2024 किस शहर मे आयोजित किए जाने वाले है ?
13. 1880 मे भारत के वायसराय के रूप मे किसे नियुक्त किया गया था ?
14. पूर्ति और मांग का सिद्धांत किसने दिया ?
15. निम्नलिखित मे से कौन स अनुच्छेद “ राष्ट्रपति के चुनाव “ के बारे मे बताता है ?
16. पृथ्वी का औसत तापमान क्या है ?
17. उकाई बांध निम्नलिखित मे से किस नदी पर स्थित है ?
18. गजेला बेनेट्टी _________का वैज्ञानिक नाम है ?
19. बेसिली बैक्टरिया होता है _____________?
20.निम्नलिखित मे से कौन सी रज्जुकी की विशेषता नहीं है ?
21. किस समूह मे प्रजनन की विधि केवल यौन है ?
22.विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने “ द स्टेट ऑफ द वर्ल्डस नर्सिंग 2020 “ रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर मे नर्सों की वैश्विक कमी कितनी है ? ( मई )
23. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 2020 का विषय क्या था ?
24.डबल्यूटीओ और संयुक्त राष्ट्र ने निम्नलिखित मे से किस पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है ?
25.निम्नलिखित मे से किस तारीख को विश्व थैलेसिमिया दिवस 2020 प्रति वर्ष मनाया जाता है ?
26.निम्नलिखित मंत्रियों मे से किसने उत्तराखंड के साथ लिपुलेख दर्रा से जोड़ने वाले सड़क लिंक का उद्घाटन किया ?
27. अप्रैल 2020 मे , किसे खेल सचिव के रूप मे नियुक्त किया गया है ?
28.“ शटलिंग टू द टॉप ; द स्टोरी ऑफ पी वी सिंधु “ नामक किताब के लेखक कौन है ?
29.विश्व बाल दिवस कब मनाया जाता है ?
30.भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे खराब औधोगिक आपदाओं मे से एक __________ वर्ष मे हुई थी ?
31. किस वर्ष गांधीजी ने साबरमती आश्रम ( अहमदाबाद ) चूड़ दिया और स्वराज्य की प्राप्ति के बाद ही वापस लौटने का संकल्प लिया ?
32. “ भारत दुर्दशा “ किसकी रचना है ?
33.कोलकाता मे धर्म सभा की स्थापना किसने किया ?
34.काँग्रेस का दिसंबर 1929 का अधिवेशन , जिसमे “ पूर्ण स्वराज्य “ का प्रस्ताव पारित किया गया था , की अध्यक्षता की ?
35.भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है ?
36.रूस मे फरवरी क्रांति वर्ष ____________ मे हुई ?
37.निम्नलिखित दलों मे से किसने अपने प्रतीक के रूप मे स्वस्तिक का इस्तेमाल किया था ?
38.भारत की प्रभुता , एकता और अखंडता की रक्षा और उसे अक्षुण्ण रखना किसके तहत उल्लिखित प्रावधान है ?
39.संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ?
40.भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 – ए मे किस राज्य के लिए विशेष प्रावधान है ?
If you have any doubts, Please let me know.