भारत शासन अधिनियम , 1919
भारत शासन अधिनियम , 1919 को मांटेग्यू-चेम्सफ़ोर्ड रिपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है I
भारत शासन अधिनियम , 1919 के लागू होने के बाद वर्ष 1922 में महात्मा गांधी ने पहली बार कहा था की “ भारतीय संविधान भारतीयों की इच्छानुसार ही होगा “
इस अधिनियम से एक लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान किया गया I
वर्ष 1926 में केन्द्रीय लोक सेवा आयोग का गठन किया गया I
इस अधिनियम के द्वारा निर्वाचक मंडल का विस्तार किया गया I
सिख ईसाई , आँग्ल - भारतीय और यूरोपियन के लिए भी पृथक निर्वाचक मंडल का प्रावधान किया गया I
भारत शासन अधिनियम , 1919 में इनकी सिफ़ारिशो को एक विधिक रूप प्रदान किया गया एवं इस अधिनियम को वर्ष 1921 में लागू किया गया I
ब्रिटिश भारत में उतरदायी सरकार स्थापित करने की ब्रिटिश सरकार की घोषणा को कार्यरूप देने का कार्य सौपा I
If you have any doubts, Please let me know.