Type Here to Get Search Results !

अंतरिम सरकार

 अंतरिम सरकार 



अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा 24 अगस्त 1946 को हुई थी I  पंडित जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में 11 सहयोगियों के साथ 2 सितम्बर , 1946 को सरकार का गठन हुआ I


  •  शुरुआत में मुस्लिम लीग अंतरिम सरकार में शामिल नही हुयी , लेकिन उनके शामिल होने का विकल्प दिया गया था I 26 अक्तूबर 1946 को सरकार का पुनर्गठन होने पर मुस्लिम लीग के पांच प्रतिनिधि ने शपथ लिया अंतरिम सरकार में सम्मलित होने के बावजूद भी मुस्लिम लीग ने “ संविधान सभा “ में शामिल होने से मना कर  दिया I 


  • कांग्रेस ने लीग के सदस्यों को शामिल करने हेतु अपने तीन सदस्यों - सैयद अली जाहिर , सर शफात अहमद खां  और शरतचंद्र बोस से इस्तीफा दिलवाया I   


  • 9 दिसंबर 1946 (मुस्लिम लीग की अनुपस्थिति में ) को डॉ सच्चिदानन्द सिन्हा की अध्यक्षता में संविधान सभा का गठन कर दिया गया I


  • डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 11 दिसंबर 1946 से औपचारिक रूप में संविधान सहा के स्थायी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला I 


  • मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का विरोध करने के साथ साथ पकिस्तान की मांग रखा I 


  • इस राजनीतिक गतिविधि को दूर करने हेतु एटली ने 20 फरवरी , 1947 की घोषणा में कहा की इस राजनैतिक अनिशिचता को देखते हुए जून 1948 तक राजसत्ता भारत के जिम्म्मेदार लोगो को सौप देगी I 


अंतरिम सरकार में शामिल सदस्य 


कांग्रेस सदस्य मंत्री 

विभाग 

जवाहरलाल नेहरु 

कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष , राष्ट्रमंडल तथा विदेशी मामले 

डॉ राजेंद्र प्रसाद 

खाद एव कृषि 

सरदार वल्ल्लभभाई पटेल 

गृह , सुचना एवं प्रसारण 

सरदार बलदेव सिंह 

रक्षा 

सी राजगोपालचारी 

शिक्षा 

आसफ अली 

रेलवे 

जॉन मथाई 

उधोग एवं नागरिक आपूति 

जगजीवन राम 

श्रम 

सी एच भाभा 

बंदरगाह 

 

मुस्लिम लीग के सदस्य 


मंत्री 

विभाग 

जोगेन्द्रनाथ मंडल 

विधि 

गजनफर अली खां 

स्वास्थ्य 

लियाकत अली खां 

वित्त 

आई आई चुंदरीगर 

वाणिज्य 

अब्दुलरब निश्तार 

संचार 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area