अंतरिम सरकार
अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा 24 अगस्त 1946 को हुई थी I पंडित जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में 11 सहयोगियों के साथ 2 सितम्बर , 1946 को सरकार का गठन हुआ I
शुरुआत में मुस्लिम लीग अंतरिम सरकार में शामिल नही हुयी , लेकिन उनके शामिल होने का विकल्प दिया गया था I 26 अक्तूबर 1946 को सरकार का पुनर्गठन होने पर मुस्लिम लीग के पांच प्रतिनिधि ने शपथ लिया अंतरिम सरकार में सम्मलित होने के बावजूद भी मुस्लिम लीग ने “ संविधान सभा “ में शामिल होने से मना कर दिया I
कांग्रेस ने लीग के सदस्यों को शामिल करने हेतु अपने तीन सदस्यों - सैयद अली जाहिर , सर शफात अहमद खां और शरतचंद्र बोस से इस्तीफा दिलवाया I
9 दिसंबर 1946 (मुस्लिम लीग की अनुपस्थिति में ) को डॉ सच्चिदानन्द सिन्हा की अध्यक्षता में संविधान सभा का गठन कर दिया गया I
डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 11 दिसंबर 1946 से औपचारिक रूप में संविधान सहा के स्थायी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला I
मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का विरोध करने के साथ साथ पकिस्तान की मांग रखा I
इस राजनीतिक गतिविधि को दूर करने हेतु एटली ने 20 फरवरी , 1947 की घोषणा में कहा की इस राजनैतिक अनिशिचता को देखते हुए जून 1948 तक राजसत्ता भारत के जिम्म्मेदार लोगो को सौप देगी I
अंतरिम सरकार में शामिल सदस्य
मुस्लिम लीग के सदस्य


If you have any doubts, Please let me know.