Type Here to Get Search Results !

1773 ई . का रेग्युलेटिंग एक्ट

 1773 ई . का रेग्युलेटिंग एक्ट 


1772 ई में लार्ड नार्थ द्वारा गठित एक गुप्त समिति के प्रतिवेदन पर 1773 ई में रेग्युलेटिंग एक्ट पारित किया गया था I 


  • इस अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत 1774 ई में बंगाल में एक सुप्रीम कोर्ट की स्थापना किया गया I 


  • इस न्यायालय में प्राथमिक तथा अपील के अधिकार की अनुमति थी I 


  • इस न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश तथा तीन न्यायाधीश थे I 


  • इस न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर एलिजा झम्पे थे I 


  • बंगाल में एक प्रशासक मंडल गठित किया गया , जिसमे गवर्नर - जनरल तथा चार पार्षद नियुक्त किये गये I 


  • इस एक्ट के तहत बंगाल के गवर्नर को गवर्नर - जनरल नामम दिया गया I 


  • बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग बने I


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area