Type Here to Get Search Results !

जेनर डायोड क्या है ? वोल्टता नियंत्रक के रूप में इसके उपयोग की व्यख्या करे । What is a Zener diode? Explain its use as a voltage regulator.

 जेनर डायोड : -  

जेनर डायोड एक अर्द्धचालक उपकरण है जिसमे एक p - n संधि होता है , जो एक निश्चित निर्दिष्ट वोल्टेज तक पहुँचने पर करंट को विपरीत दिशा मे प्रवाहित करता है । इसमे एक रिवर्स ब्रेकडाउन वोल्टेज होता है जिसका मतलब यह की बिना नुकसान हुए रिवर्स - बायस मोड मे लगातार काम कर सकता है ।  

A Zener diode is a semiconductor device that has a p-n junction that reverses the flow of current when a certain voltage is reached. It has a reverse breakdown voltage, which means that it can operate continuously in reverse-bias mode without damage.

वोल्टता नियंत्रक के रूप मे जेनर डायोड ; 


किसी अनियंत्रित वोल्टता को श्रेणीक्रम मे संयोजित प्रतिरोध Rs ( दिष्टकारी धारा ) से होते हुए जेनर डायोड से इस प्रकार संयोजित करते है की जेनर डायोड उत्क्रम अभिनत मे हो । यदि निवेशी वोल्टता मे वृद्धि होती है तो Rs ( दिष्टकारी धारा ) तथा जेनर डायोड से प्रविहट विद्धुत धारा मे वृद्धि हो जाती है । इससे जेनर डायोड के सिरों पर वोल्टता मे कोई परिवर्तन हुए बिना ही Rs ( दिष्टकारी धारा ) के सिरों पर वोल्टता मे वृद्धि हो जाती है । इस प्रकार जेनर डायोड एक वोल्टता नियंत्रक के तरह कार्य करता है । 

Any uncontrolled voltage is connected to the Zener diode through a series connected resistance Rs (rectifier current) in such a way that the Zener diode is in reverse bias. If the input voltage increases, then Rs (rectifier current) and the current flowing through the Zener diode increases. This increases the voltage across Rs (rectifier current) without any change in the voltage across the Zener diode. Thus the Zener diode acts as a voltage regulator.

उपयोग : - 

  1. वोल्टेज नियंत्रक के रूप मे (As a voltage regulator)
  2. वोल्टेज को स्थानतरित करने मे ( To modulate voltage)
  3. क्लिपिंग सर्किट के रूप मे ( As a clipping circuit )
  4. ओवर वोल्टेज से बचाता है ( To protect against over voltage )

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area