विलयन किसे कहते है ?
दो या दो से अधिक अवयवों के समनगी मिश्रण को विलयन कहते है ।
विलयन के प्रकार -
विलयनों के प्रकार विलेय विलायक सामान्य उदाहरण
गैसीय विलयन गैस गैस ऑक्सीजन व नाइट्रोजन गैस का मिश्रण
द्रव्य गैस क्लोरोफॉर्म को नाइट्रोजन गैस मे मिश्रित कियाजाए
ठोस गैस कपूर का नाइट्रोजन गैस मे विलयन
द्रव्य विलयन गैस द्रव्य जल मे घुली हुई ऑक्सीजन
द्रव्य द्रव्य जल मे घुली हुई एथनॉल
ठोस द्रव्य जल मे घुल हुआ ग्लूकोज
ठोस विलयन गैस ठोस हाईड्रोजन का पैलेडियम मे विलयन
द्रव्य ठोस पारे का सोडियम के साथ अमलगम
ठोस ठोस तांबे का सोने मे विलयन
विलायक किसे कहते है ?
जो अवयव अधिक मात्रा मे उपस्थित होते है, उसे विलायक कहते है ।
विलेय किसे कहते है ?
विलयन मे विलायक के अतिरिक्त उपस्थित एक या अधिक अवयव विलेय कहलाते है ।
If you have any doubts, Please let me know.