भौतिकी
लघु
उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक लघु
उत्तरीय है । इनमे से किन्ही 4 प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2
अंक निर्धारित है ।
1. 1. किरण पुंज
किसे कहते है ? यह कितने प्रकार के होते है ?
2. फ़ोटॉन
किसे कहते है ?
3. पकाश
के अपवर्तन से आप क्या समझते है ?
4. वास्तविक
प्रतिबिंब किसे कहते है ?
5. अवतल
दर्पण मे प्रतिबिंब कि स्थिति को बताए ।
6. क्वांटम
के सिद्धांत को लिखे ।
7. सापेक्ष
अपवर्तनांक किसे कहते है ?
8. पूर्ण
आंतरिक परिवर्तन कि शर्ते क्या है ?
दीर्घ
उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 और 10 दीर्घ
उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक
निर्धारित किया गया है ।
9. गोलीय
दर्पण मे सिद्ध करे F =
10. प्रकाश
के अपवर्तन से आप क्या समझते है ? इसके नियम को लिखे ।
रसायन
लघु
उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 11 से 18 तक लघु
उत्तरीय है । इनमे से किन्ही 4 प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2
अंक निर्धारित है ।
11. रासायनिक
परिवर्तन को उदाहरण सहित परिभाषित करे ।
12. आयनन
किसे कहते है ?
13. भस्म
को उदाहरण सहित परिभाषित करे ।
14. एलपीजी
का संक्षिप वर्णन करे ?
15. दहन
किसे कहते है ? उसके प्रकार को लिखे ?
16. उपचयन
को उदाहरण सहित परिभाषित करे ।
17. कंकाली
रासायनिक अभिक्रिया को उदाहरण सहित परिभाषित करे ।
18. संक्षारण
किसे कहते है ?
दीर्घउत्तरीय
प्रश्न
प्रश्न संख्या 18 और 19 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किसी एक का
उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किया गया है ।
19. मोमबत्ती
के ज्वाला का सचित्र वर्णन करे ।
20. अम्ल
के रासायनिक गुण को लिखे ।
जीव
विज्ञान
लघुउत्तरीय
प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 28 तक लघु उत्तरीय है ।
इनमे से किन्ही 4 प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित
है ।
21. सजीवों
के मुख्य चार लक्षण को लिखे ।
22. ग्लाइकोलायसीस
क्या है ?
23. टायलिन
क्या है ?
24. विषम
पोषी किसे कहते है ?
25. प्राणिसदृश
को उदाहरण सहित परिभाषित करे ।
26. मनुष्यों
मे पाए जाने वाले दांत के नाम को लिखे ।
27. ऑक्सी
और अनॉक्सी श्वसन को परिभाषित करे ।
28. क्रेब्स
साइकिल क्या है ?
दीर्घ
उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 29 और 30 दीर्घ
उत्तरीय प्रश्न है । इनमे से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक
निर्धारित किया गया है ।
29. निम्न
किन्ही दो का संक्षिप्त वर्णन करे –
i.
अग्यनाशय
ii.
यकृत
iii.
जीभ
30. प्रकाश संश्लेषण से आप क्या समझते है ? समीकरण देकर समझावें ।
Download Pdf Click Here
If you have any doubts, Please let me know.