लघु
उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या
1 से 20 तक लघु
उत्तरीय है । इनमे से किन्ही 10 प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है ।
1.
रवा ठोस क्या
है ? उदाहरण दे ।
2. दिक्
लवण और जटिल लवण मे अंतर स्पष्ट करे।
3. लैन्थेनाइड
समूह किसे कहते है ?
4. किसी
गैस के ठोस मे विलयन का एक उदाहरण दे।
5. f
– ब्लॉक के तत्व क्या है ?
6. संक्रमण धातुए अच्छे उत्प्रेरक का गुण प्रदरसित
करती है । व्खया करे ।
7. ग्रेफ़ाइट
विद्धुत का सुचालक होते है जबकि हीरा नहीं । व्याख्या करे ।
8. निस्तापन
और भर्जन मे अंतर बताए ।
9. निम्नलिखित
के IUPAC नाम लिखे
10. अपमार्जक
क्या है ?उदाहरण दे ।
11. उत्कृष्ट
गैसे क्या है ?उन्हे किस् आवर्त मे रखा गया है ?
12. फ्रेंकल
दोष क्या है ? उदाहरण के साथ व्याख्या करे ।
13. चालकत्व
और मोलर चालकत्व को परिभाषित करे ।
14. एंजाइम
उत्प्रेरक क्या है ?
15. तांबा
के दो अयस्कों के नाम एवं सूत्र लिखे ?
16. खनिज
एवं अयस्क मे अंतर स्पष्ट करे ।
17. हैलोजन
तत्व प्रबल ऑक्सीकारक होते है । क्यों ?
18. Xe
19. कार्बोहाइड्रेट
कि परिभाषा बताएं /
20. इंटरहैलोजन
से आप क्या समझते है ? उदाहरण दे ।
दीर्घ
उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या
21 और 26 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इनमे
से किसी तीन का उत्तर दे । प्रत्येक
प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किया गया है ।
21. (A) अभिक्रिया कि अणुकता एवं अभिक्रिया कि कोटि मे अंतर विभेद करे ।
(B) लयोफिलिक एवं लयोफोबिक मे अंतर स्पष्ट करे ।
22. आयोडिन
के मुख्य स्रोत क्या है ? इसे समुन्द्री घास से कैसे प्राप्त किया जाता है ?
23. लोहे
के दो अयस्कों का नाम लिखे । इसे अयस्क से प्राप्त करने कि विधि संक्षेप मे लिखे ।
24. एकल
एलेक्ट्रोड विभव क्या है ? एकल इलेक्ट्रोड विभव कि गणना किस प्रकार कि जाती ।
25. हेवर
विधि से अमोनिया गैस के उत्पादन के सिद्धांत का वर्णन करे ।
26. भौतिक
अधिशोषण एवं रासायनिक अधिशोषण मे अंतर स्पष्ट करे ।
Download Here Click Here
If you have any doubts, Please let me know.