Type Here to Get Search Results !

संसाधन किसे कहते है ? उसके वर्गीकरण को लिखे ।

 


प्रश्न - संसाधन किसे कहते हैं?

उत्तर - पर्यावरण मे उपस्थित वे सभी पदार्थ जिसके सहारे मानवीय आवश्यकताओं को पूरा किया जाता हो, उसे संसाधन कहते हैं ।

 

प्रश्न - संसाधनों का वर्गीकरण

उत्तर - निम्नलिखित प्रकार से किया गया है

    

  • प्राकृतिक संसधान
  •        ii.            मानवीय संसाधन

प्रश्न - प्राकृतिक संसाधन किसे कहते है ?

उत्तर - कोई पदार्थ या ऊर्जा जो पर्यावरण से प्राप्त हो तथा जिसका उपयोग जीवित चीजों द्वारा होता हो, जिसमे मानव भी सम्मिलित है उसे प्राकृतिक संसाधन कहते है।

जैसे : - वायु, जल, मृदा, खनिज, जीवाश्म ईंधन पौधे तथा वन्य  जीव इत्यादि ।

प्रश्न - प्राकृतिक संसाधन को कितने भागों मे बांटा गया है ?

उत्तर - प्राकृतिक संसाधन को दो भागों मे बांटा गया है –

            i.            नवीकरणीय संसाधन

          ii.            गैर – नवीकरणीय संसाधन

प्रश्न - नवीकरणीय संसाधन किसे कहते है ?

उत्तर - वैसा संसाधन जिसका उपयोग कर लेने के बाद उसकी पूर्ति  प्राकृतिक के द्वारा शीघ्र हो जाता है , उसे प्राकृतिक संसाधन कहते है ।

जैसे :- वायु, जल , मृदा, जीवाश्म, ईंधन इत्यादि।

प्रश्न - अनवीकरणीय संसाधन किसे कहते है ?

उत्तर - वैसा संसाधन जिसका उपयोग कर लेने के बाद उसकी पूर्ति बहुत समय बाद या नहीं होती है, उसे अनवीकरणीय संसाधन कहते है ।

जैसे – खनिज तथा जीवाश्म ईंधन इत्यादि

प्रश्न - उत्पत्ति के आधार पर संसाधन को कितने भागों मे बांटा गया है ?

उत्तर - उत्पति के आधार पर संसाधन को दो भागों मे बांटा गया है –

  •          i.            जैविक संसाधन
  •        ii.            अजैविक संसाधन

प्रश्न - जैविक संसाधन किसे कहते है?

उत्तर - वे संसाधन जो सजीव ( हरे पेड़ पौधे और जीव जन्तु ) प्रकृति से प्राप्त होते है, उसे जैविक घटक कहते है ।

जैसे ;- जीव जन्तु, हरे पेड़ पौधे और सूक्ष्मजीव इत्यादि ।

प्रश्न - जैविक संसाधन के महत्व को लिखे ।

उत्तर - जैविक संसाधन के महत्व निम्नलिखित है –

  • ·         परिस्थितकी तंत्र को स्थिर रखने मे
  • ·         आर्थिक व्यवस्था से आय प्राप्ति के लिए
  • ·         औषधियाँ प्राप्त करने के लिए
  • ·         खाध सुरक्षा के लिए

प्रश्न - अजैविक संसाधन किसे कहते है ?

उत्तर - वे संसाधन जो निर्जीव प्रकृति से प्राप्त होते है और जिनमे जैविक घटक शामिल ना हो, उसे अजैविक संसाधन कहते है ।

जैसे : - खनिज, धातु, पानी, और अन्य भौतिक पदार्थ ।

प्रश्न - अजैविक संसधान के महत्व को लिखे ?

उत्तर - अजैविक संसाधन के महत्व निम्नलिखित है -   

  • ·         औधोगिक विकास मे
  • ·         ऊर्जा उत्पादन मे
  • ·         कृषि क्षेत्र मे
  • ·         विनिर्माण मे

 

 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area