Type Here to Get Search Results !

Mahatma Gandhi / महात्मा गांधी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भाग - 2

 

26. महात्मा गांधी का जन्म किस शहर में हुआ था?

(a) पोरबंदर

(b) राजकोट

(c) अहमदाबाद

(d) वडोदरा

उत्तर: (a) पोरबंदर

27. गांधी जी ने किस आंदोलन के दौरान करो या मरोका नारा दिया था?

(a) असहयोग आंदोलन

(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(c) भारत छोड़ो आंदोलन

(d) नमक सत्याग्रह

उत्तर: (c) भारत छोड़ो आंदोलन

28. महात्मा गांधी का विवाह किस आयु में हुआ था?

(a) 13 वर्ष

(b) 15 वर्ष

(c) 19 वर्ष

(d) 21 वर्ष

उत्तर: (a) 13 वर्ष

29. महात्मा गांधी की पत्नी का नाम क्या था?

(a) कस्तूरबा गांधी

(b) कमला नेहरू

(c) सरोजिनी नायडू

(d) कमला देवी

उत्तर: (a) कस्तूरबा गांधी

30. गांधी जी ने किस आंदोलन के दौरान ब्रिटिश वस्त्रों की होली जलाई थी?

(a) स्वदेशी आंदोलन

(b) असहयोग आंदोलन

(c) खिलाफत आंदोलन

(d) दांडी मार्च

उत्तर: (b) असहयोग आंदोलन

31. गांधी जी का पहला सत्याग्रह भारत में किस स्थान पर हुआ था?

(a) चंपारण

(b) खेडा

(c) अहमदाबाद

(d) वाराणसी

उत्तर: (a) चंपारण

32. महात्मा गांधी के चार प्रमुख सत्याग्रहों में से पहला कौन सा था?

(a) चंपारण सत्याग्रह

(b) खेडा सत्याग्रह

(c) असहयोग आंदोलन

(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

उत्तर: (a) चंपारण सत्याग्रह

33. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले

(b) लोकमान्य तिलक

(c) सुभाष चंद्र बोस

(d) जवाहरलाल नेहरू

 

उत्तर: (a) गोपाल कृष्ण गोखले

34. महात्मा गांधी ने किस आंदोलन के तहत विदेशी कपड़ों का बहिष्कार किया था?

(a) असहयोग आंदोलन

(b) भारत छोड़ो आंदोलन

(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(d) खिलाफत आंदोलन

उत्तर: (a) असहयोग आंदोलन

35. गांधी जी को दक्षिण अफ्रीका में किससे लड़ने के लिए प्रेरित किया गया था?

(a) रंगभेद

(b) ब्रिटिश साम्राज्यवाद

(c) आर्थिक असमानता

(d) धार्मिक भेदभाव

उत्तर: (a) रंगभेद

36. महात्मा गांधी ने किसे राजा जीकहा था?

(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल

(d) सुभाष चंद्र बोस

उत्तर: (a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

37. गांधी जी की मृत्यु कब हुई थी?

(a) 15 अगस्त 1947

(b) 26 जनवरी 1950

(c) 30 जनवरी 1948

(d) 2 अक्टूबर 1949

 

उत्तर: (c) 30 जनवरी 1948

38. गांधी जी ने निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक लिखी?

(a) हिंद स्वराज

(b) गीतांजलि

(c) डिस्कवरी ऑफ इंडिया

(d) आनंदमठ

उत्तर: (a) हिंद स्वराज

39. गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में किस संगठन की स्थापना की थी?

(a) नेटाल इंडियन कांग्रेस

(b) इंडियन नेशनल कांग्रेस

(c) सत्याग्रह समिति

(d) गांधी सेवा संघ

उत्तर: (a) नेटाल इंडियन कांग्रेस

40. महात्मा गांधी को सबसे पहले जेल कब हुई थी?

(a) 1908

(b) 1913

(c) 1920

(d) 1930

उत्तर: (a) 1908

41. किस वर्ष गांधी जी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लेना शुरू किया?

(a) 1915

(b) 1920

(c) 1930

(d) 1942

उत्तर: (a) 1915

42. महात्मा गांधी की शिक्षा कहाँ हुई थी?

(a) लंदन

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) अमेरिका

(d) पोरबंदर

उत्तर: (a) लंदन

43. महात्मा गांधी के प्रमुख सहयोगी कौन थे?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) सरदार वल्लभभाई पटेल

(c) गोपाल कृष्ण गोखले

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

44. गांधी जी ने किस एक विचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी?

(a) उपनिवेशवाद

(b) साम्यवाद

(c) समाजवाद

(d) नाजीवाद

उत्तर: (a) उपनिवेशवाद

45. गांधी जी के नेतृत्व में भारत का पहला जनआंदोलन कौन सा था?

(a) असहयोग आंदोलन

(b) स्वदेशी आंदोलन

(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(d) भारत छोड़ो आंदोलन

उत्तर: (a) असहयोग आंदोलन

46. गांधी जी ने निम्नलिखित में से किसे अछूतशब्द की जगह हरिजनकहा था?

(a) दलितों

(b) आदिवासियों

(c) पिछड़े वर्गों

(d) ब्राह्मणों

उत्तर: (a) दलितों

47. महात्मा गांधी का पहला सत्याग्रह भारत में किसके खिलाफ था?

(a) नील खेती

(b) नमक कानून

(c) खिलाफत आंदोलन

(d) रौलेट एक्ट

उत्तर: (a) नील खेती

48. गांधी जी किस धर्म में विश्वास करते थे?

(a) हिंदू धर्म

(b) ईसाई धर्म

(c) इस्लाम

(d) सर्वधर्म समभाव

उत्तर: (d) सर्वधर्म समभाव

49. महात्मा गांधी की हत्या किसने की?

(a) नाथूराम गोडसे

(b) बाघा जतिन

(c) विनायक सावरकर

(d) सुभाष चंद्र बोस

उत्तर: (a) नाथूराम गोडसे

50. महात्मा गांधी ने किस आंदोलन के दौरान अहिंसा परमो धर्मःका सिद्धांत अपनाया था?

(a) असहयोग आंदोलन

(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(c) खिलाफत आंदोलन

(d) भारत छोड़ो आंदोलन

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area