Type Here to Get Search Results !

Mahatma Gandhi / महात्मा गांधी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भाग - 1

 


1. महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था?

(a) 15 अगस्त 1947

(b) 2 अक्टूबर 1869

(c) 12 जनवरी 1863

(d) 5 सितंबर 1888

उत्तर: (b) 2 अक्टूबर 1869

2. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या था?

(a) मोहनदास करमचंद गांधी

(b) मोहनलाल करमचंद गांधी

(c) मोहन सिंह गांधी

(d) महादेव करमचंद गांधी

उत्तर: (a) मोहनदास करमचंद गांधी

3. महात्मा गांधी को महात्माकी उपाधि किसने दी?

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(b) सुभाष चंद्र बोस

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर: (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

4. महात्मा गांधी का प्रमुख सिध्दांत क्या था?

(a) सविनय अवज्ञा

(b) सत्य और अहिंसा

(c) असहयोग आंदोलन

(d) स्वदेशी

उत्तर: (b) सत्य और अहिंसा

5. गांधी जी द्वारा दांडी मार्च कब शुरू किया गया?

(a) 1930

(b) 1925

(c) 1919

(d) 1935

उत्तर: (a) 1930

6. गांधी जी ने किस स्थान पर सत्याग्रह का पहला प्रयोग किया?

(a) चंपारण

(b) अहमदाबाद

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) बर्दोली

उत्तर: (c) दक्षिण अफ्रीका

7. महात्मा गांधी की आत्मकथा का नाम क्या है?

(a) सत्य के प्रयोग

(b) हिंद स्वराज

(c) यंग इंडिया

(d) मेरे सपनों का भारत

उत्तर: (a) सत्य के प्रयोग

8. महात्मा गांधी ने 1915 में किस संस्था की स्थापना की?

(a) साबरमती आश्रम

(b) सेवाग्राम आश्रम

(c) फीनिक्स आश्रम

(d) गांधी सेवा संघ

उत्तर: (a) साबरमती आश्रम

9. महात्मा गांधी किसके विरोध में खिलाफत आंदोलन का समर्थन किया?

(a) ब्रिटिश शासन

(b) फ्रांस शासन

(c) तुर्की शासन

(d) पुर्तगाली शासन

उत्तर: (a) ब्रिटिश शासन

10. महात्मा गांधी द्वारा कौन-सा आंदोलन 1942 में शुरू किया गया था?

(a) असहयोग आंदोलन

(b) भारत छोड़ो आंदोलन

(c) स्वदेशी आंदोलन

(d) खिलाफत आंदोलन

उत्तर: (b) भारत छोड़ो आंदोलन

11. महात्मा गांधी को किस नाम से जाना जाता है?

(a) राष्ट्रपिता

(b) भारत माता

(c) स्वराज के पिता

(d) देशबंधु

उत्तर: (a) राष्ट्रपिता

12. गांधी जी ने भारत में पहली बार किस सत्याग्रह का नेतृत्व किया?

(a) चंपारण सत्याग्रह

(b) खेडा सत्याग्रह

(c) असहयोग आंदोलन

(d) दांडी यात्रा

 

उत्तर: (a) चंपारण सत्याग्रह

13. महात्मा गांधी को किसने गोली मारी थी?

(a) नाथूराम गोडसे

(b) बाघा जतिन

(c) विनायक सावरकर

(d) भूपेंद्र नाथ बोस

उत्तर: (a) नाथूराम गोडसे

14. गांधी जी ने निम्नलिखित में से किसके साथ काम किया था?

(a) मार्टिन लूथर किंग जूनियर

(b) नेल्सन मंडेला

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल

उत्तर: (d) सरदार वल्लभ भाई पटेल

15. गांधी जी ने किस भारतीय आंदोलन का नेतृत्व नहीं किया?

(a) असहयोग आंदोलन

 (b) भारत छोड़ो आंदोलन

(c) खिलाफत आंदोलन

(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

उत्तर: (c) खिलाफत आंदोलन

16. गांधी जी ने सत्याग्रह की प्रेरणा किससे ली?

(a) जॉन रस्किन

(b) लियो टॉलस्टॉय

(c) टॉम पाइन

(d) हेनरी डेविड थोरॉ

उत्तर: (d) हेनरी डेविड थोरॉ

17. महात्मा गांधी का प्रमुख राजनीतिक गुरु कौन था?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) रविंद्रनाथ टैगोर

(d) सुभाष चंद्र बोस

उत्तर: (a) गोपाल कृष्ण गोखले

18. महात्मा गांधी ने यंग इंडियानामक समाचार पत्र कब शुरू किया?

(a) 1919

(b) 1930

(c) 1920

(d) 1942

उत्तर: (a) 1919

19. गांधी जी का कौन-सा आंदोलन अंग्रेजों द्वारा कड़े दमन के कारण वापस लिया गया था?

(a) असहयोग आंदोलन

(b) स्वदेशी आंदोलन

(c) भारत छोड़ो आंदोलन

(d) खिलाफत आंदोलन

उत्तर: (a) असहयोग आंदोलन

20. महात्मा गांधी ने किस जेल में लंबे समय तक कैद की सजा काटी थी?

(a) यरवदा जेल

(b) लाल किला जेल

(c) नागपुर जेल

(d) शिमला जेल

उत्तर: (a) यरवदा जेल

21. सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत किस घटना से हुई?

(a) दांडी मार्च

(b) असहयोग आंदोलन

(c) खिलाफत आंदोलन

(d) भारत छोड़ो आंदोलन

उत्तर: (a) दांडी मार्च

22. महात्मा गांधी द्वारा स्थापित पत्रिका का नाम क्या है?

(a) नवजीवन

(b) हरिजन

(c) यंग इंडिया

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

23. गांधी जी ने नमक सत्याग्रह क्यों शुरू किया?

(a) ब्रिटिश सरकार द्वारा नमक पर कर लगाने के विरोध में

(b) भारतीय मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतु

(c) असहयोग आंदोलन को प्रोत्साहन देने हेतु

(d) भारत छोड़ो आंदोलन के समर्थन में

उत्तर: (a) ब्रिटिश सरकार द्वारा नमक पर कर लगाने के विरोध में

24. महात्मा गांधी का प्रथम आंदोलन दक्षिण अफ्रीका में किस वर्ष में था?

(a) 1893

(b) 1915

(c) 1920

(d) 1930

उत्तर: (a) 1893

25. महात्मा गांधी के पिता का नाम क्या था?

(a) करमचंद गांधी

(b) हीरालाल गांधी

(c) रमणलाल गांधी

(d) हरिलाल गांधी

उत्तर: (a) करमचंद गांधी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area