1. भारत मे किस तारीख को वर्ष का सबसे छोटा दिन मनाया जाता है ?
उत्तर - 22 दिसंबर
2. भारत मे किसव " स्थानीय स्वशासन का जनक " कहा जाता है ?
उत्तर - लॉर्ड रिपन
3. भारत सरकार द्वरा किस ग्रामीण आवास योजना को पुनर्सरचित करके प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सृजन किया गया है ?
उत्तर - इंदिरा आवास योजना
4. रवींद्रनाथ टैगोर ने किस कांड की वजह से अपनी नाइटहुड की उपाधि वापस लौटा दी थी ?
उत्तर - जालियाँवाला बाघ नरसंहार
5. भारत छोड़ो आंदोलन किस शहर से शुरू हुआ था ?
उत्तर - बंबई ( मुंबई )
6. पचतंत्र पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर - विष्णु शर्मा
7. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, 2024 तक भारत में मतदान करने हेतु न्यूनतम आयु कितनी है ?
उत्तर - 18
8. लाई डिटेक्टर उपकरण को किसके रूप मे भि माना जाता है ?
उत्तर - पॉलीग्राफ
9. हरितक्रान्ति का संबंध किससे था ?
उत्तर - खाद्य और आनज उत्पादन से
10. पुन समझौता कब हस्ताक्षरित किया गया था ?
उत्तर - 1932
11. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था ?
उत्तर - सिराज उद - दौला
12. EVM का पूरा नाम् क्या ?
उत्तर - इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
13. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल मे, वरकबूक किसका एक संग्रह होता है ?
उत्तर - वर्कशीट्स
14. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
उत्तर - राकेश शर्मा
15. विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 5 जून
16. एशियटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना किस वर्ष मे की गई थी ?
उत्तर - 1784 ई मे
17. अटल मिशन फॉर रेजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन ( AMRUT ) किससे संबंधित है ?
उत्तर - मूलभूत नागरिक सुविधाएं
18. हमारा सौरमंडल किस गैलेक्सी का एक हिस्सा है ?
उत्तर - आकाशगंगा
19. रायसीना हिल कहाँ स्थित है ?
उत्तर - राष्ट्रपति भवन वाले स्थान पर स्थित है
20. थायरॉक्सिन( Thyroxine ) के संश्लेषण के लिए कौन स तत्व आवश्यक है ?
उत्तर - आयोडिन
If you have any doubts, Please let me know.