Type Here to Get Search Results !

Matric Practice Set Math - 1 ( Based on NCERT )

 

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 1 से 15 के बीच 10 प्रश्नों को हल करे सभी प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए है –

1.        यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथम के प्रयोग से 156 और 504 का HCF ज्ञात करे ।

2.   23750 मे 5 का अधिकत्तम घात ज्ञात करे ।

3.   यदि 6370 =  है , तो m + n+k +p का मान ज्ञात करे ।

4.   एक सह – अभाज्य का उदाहरण दे –

5.   अभाज्य गुणनखंड विधि से 1095 और 1168 का HCF और LCM ज्ञात करे ।

6.   2.  को  के रूप मे लिखे ।

7.   यदि LCM(96,168) = 672 है , तो HCF( 96, 168 ) का मान ज्ञात करे ।

8.   जांच करे की क्या प्राकृत संख्या n के लिए  का इकाई अंक 5 हो सकता है ।

9.   लंबी विभाजन प्रक्रिया से बताए की  सांत है या असांत ।

10. दो अपरिमेय संख्या लिखे ।

11.   का सांत या असांत पता करके दशमलव प्रसार लिखे ।

12. सिद्ध करे की 3 +  एक अपरिमेय संख्या है ।

13. 7560 का गुनखंड ज्ञात करे ।

14. 0.25 को  के रूप मे लिखे ।

15. 250, 175 और 425 का HCF ज्ञात करे ।

 

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 16 से 21 तक सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय है । इनमे से सिर्फ 4 प्रश्नों को हल करे । सभी प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए है ।

16. सिद्ध करे की  एक अपरिमेय संख्या है ।

17. एक आयताकार सतह की लबाई 4664 मीटर एव चौड़ाई 3318 मीटर है । इसके सम्पूर्ण क्षेत्र पर वर्गाकार टाइल्स बिछाना है । इसका टाइल्स की लंबाई ज्ञात करे ।

18. वर्गाकार टाइल्सो की न्यूनत्तम संख्या ज्ञात करे जो आयतकर फर्श को धक सकती है जिसकी लबाई और चौड़ाई क्रमशः 16 मी 58 सेमी और 8 मी 32 सेमी है ।

19. 777 और 1147 का LCM और HCF ज्ञात करके सत्यापित करे की दो संख्याओं का गुणनफल = LCM x HCF होता है ।

20.   तीनों भिन्न – भिन्न पात्रो मे दूध और पानी के मिश्रण के विभिन्न परिमाप रखे गए है । जिनकी माप 403 kg , 434 kg और 465 केजी है । कौन सबसे बड़ी भिन्न परिमाणों को ठीक ठीक मॅप सकती है ।

21. दर्शाये की प्रत्येक धनात्मक सम पूर्णाक 2 q के रूप का है एवं प्रत्येक धनात्मक विषम पूर्णाक 2 q + 1 के रूप का है , जहां q एक पूर्णाक है ।

“ शिक्षा हमे आत्म विश्वास देती है ताकि हम खुद के सपनों को प्राप्त कर सके “

                                 अब्राहम लिंकन



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area